तेल अवीव: हमास के आतंकवादियों द्वारा 7 अक्टूबर की सुबह घुसपैठ करने और कत्लेआम मचाने के बाद इजराइल की सेनाएं गाजा पर जवाबी हमले कर रही हैं. इजरायली सेना जहां हमास के आतंकवादियों से लड़ रही है, वहीं उसे लेबनान और सीरिया की ओर से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में, इजरायल को तीन तरफ से बमबारी का सामना करना पड़ रहा है- गाजा से हमास का रॉकेट हमला, लेबनान के हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष, और सीरिया से दागे जा रहे तोप के गोलों की आग का.
जबकि लेबनान और सीरिया के साथ स्थिति अभी पूर्ण पैमाने पर संघर्ष में तब्दील नहीं हुई है, इजरायल के लिए स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
इजरायल-हमास युद्ध
हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर की सुबह गाजा पट्टी से रॉकेटों की बौछार कर इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर आश्चर्यजनक हमला किया. हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल के सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाते हुए लगभग 7000 रॉकेट दागे. यह पिछले कुछ वर्षों में इजरायल पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक माना जा रहा है. हमास के बंदूकधारियों ने गाजा में इजरायल के सिक्योरिटी बैरियर्स को तोड़ दिया और नागरिकों पर हमले किए. हमास आतंकियों की घातक घुसपैठ के जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हवाई हमले शुरू किए, जो छठे दिन भी जारी है. इजरायल की भारी बमबारी से गाजा में व्यापक तबाही हुई है. इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 3000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
इजरायल-लेबनान संघर्ष
हमास के एक आश्चर्यजनक हमले के एक दिन बाद, लेबनान के शक्तिशाली सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने भी इजरायल के साथ आर्टिलरी और रॉकेट फायरिंग का आदान-प्रदान किया. हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने फिलिस्तीनी लोगों के साथ ‘एकजुटता दिखाते हुए’ शीबा फार्म्स में तीन इजरायली चौकियों पर रॉकेट और आर्टिलरी फायर लॉन्च किए. रॉयटर्स से बातचीत में वरिष्ठ हिजबुल्लाह अधिकारी हाशेम सफीद्दीन ने गाजा के लोगों के साथ हमदर्दी दिखाते हुए कहा, ‘हमारा इतिहास, हमारी बंदूकें और हमारे रॉकेट आपके साथ हैं.’ इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बुधवार को चौथे दिन भी गोलीबारी हुई. इजरायली सेना ने कहा कि उसके उत्तरी इलाकों में से एक पर लेबनान से एंटी टैंक मिसाइल से हमला किया गया. इस सप्ताह की शुरुआत में, हिजबुल्लाह ने कहा था कि दक्षिण लेबनान पर इजरायली हमलों में उसके तीन सदस्य मारे गए हैं.
इजरायल-सीरिया संघर्ष
इजरायल की सेना ने मंगलवार को कहा कि सीरियाई क्षेत्र से हमारी ओर कई गोले दागे गए हैं. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. जैसे-जैसे इजरायल और हमास के बीच संघर्ष बढ़ा है, लेबनान और सीरिया भी इजरायल को निशाना बना रहे हैं, स्थिति के व्यापक क्षेत्रीय युद्ध में बदलने की आशंकाएं भी बढ़ गई हैं. इसके अलावा, ईरान की भूमिका पर भी अनिश्चितता है, जो फिलिस्तीनियों के समर्थन में मुखर रहा है. ईरान ने, अपनी ओर से, इजरायल-हमास युद्ध में किसी भी सक्रिय भागीदारी से इनकार किया है. इस बीच भारत ने इजरायल में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है. (एजेंसी इनपुट्स के साथ)
.
Tags: Hamas, Hamas attack on Israel, Israel, Israel-Palestine
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 07:09 IST