ऐप पर पढ़ें
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारतीय मार्केट में अपने पावरफुल कैमरा स्मार्टफोन Vivo V29e 5G फोन सस्ता कर दिया है। इस डिवाइस के दोनों वेरियंट्स को प्राइस कट मिला है और अब ये पहले के मुकाबले कम कीमत पर खरीदे जा सकेंगे। यह स्मार्टफोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है और मिडरेंज सेगमेंट में अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
वीवो ने अपने डिवाइस को 1,000 रुपये का परमानेंट प्राइस कट दिया है और चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 2000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। ग्राहक यह डिवाइस नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है और V-शील्ड की सुरक्षा का फायदा भी ग्राहकों को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि Vivo V29e 5G की नई कीमत क्या है।
यह भी पढ़ें: 200MP और 108MP कैमरा वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट, केवल 7 मार्च तक खरीदने का मौका
Vivo V29e 5G के स्पेसिफिकेशंस
वीवो स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलता है। इसमें कलर बदलने वाला ग्लास बैक पैनल दिया गया है और यह रंग बदलता है। इसके बैक पैनल पर OIS के साथ 64MP मेन और 8MP वाइड एंगल कैमरा वाला डुअल सेटअप और 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की 5000mAh बैटरी को 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
बेस्ट कैमरा वाले 30,000 रुपये से सस्ते 5G फोन, लिस्ट में शाओमी-रियलमी और वीवो भी
Vivo V29e 5G की नई कीमत
वीवो स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत पहले 26,999 रुपये थी, जो अब 25,999 रुपये हो गई है। वहीं दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को अब 28,999 रुपये के बजाय 27,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 2,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है।