ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने अपने दमदार बजट स्मार्टफोन Vivo Y35 को प्राइस कट दिया है, जिसके चलते इसे ओरिजनल कीमत के मुकाबले अब सस्ते में खरीदा जा सकेगा। ब्रैंड ने प्राइस कट की घोषणा की है और बताया है कि चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में इस फोन पर अतिरिक्त कैशबैक का फायदा भी दिया जा रहा है। फोन खरीदने पर V-शील्ड प्रोटेक्शन जैसे अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।
वीवो ने बताया है कि स्लिम डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आने वाले इसके Vivo Y35 स्मार्टफोन की नई कीमत आज 12 जून से सभी पार्टनर रीटेल स्टोर और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लागू हो जाएगी। 50MP सुपर नाइट कैमरा वाले इस फोन में 8GB इंस्टॉल्ड रैम मिलती है, जिसे खास फीचर के जरिए 8GB बढ़ाया जा सकता है। इस तरह कुल 16GB रैम और Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ डिवाइस फोन दमदार परफॉर्मेंस देता है।
बड़ी बैटरी वाला Vivo फोन हो गया सस्ता, अब कीमत हुई 12 हजार रुपये से कम
इस कीमत पर खरीद पाएंगे वीवो फोन
Vivo Y35 को मिले प्राइस कट के बाद इसकी नई कीमत 16,999 रुपये हो गई है, जबकि पहले इस फोन का ओरिजनल प्राइस 17,499 रुपये था। 500 रुपये के प्राइस कट के अलावा ICICI, SBI, Yes Bank, Federal Bank, AU Small Finance और IDFC First Bank कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 1000 रुपये तक के कैशबैक का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। ग्राहक चाहें तो एक्सचेंज डिस्काउंट्स या अन्य फायदे उन्हें मिल सकते हैं।
बल्ले-बल्ले! रंग बदलने वाले वीवो के दो फोन सस्ते में खरीदें, 64MP कैमरा और प्रीमियम लुक
ऐसे हैं Vivo Y35 के स्पेसिफिकेशंस
प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाले Vivo Y35 स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। इस डिवाइस में 8GB इंस्टॉल्ड रैम मिलती है और यह Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आता है। डिवाइस में 50MP सुपर नाइट कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ दिया गया है। डिवाइस 6.58 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। कर्व्ड फ्रेम वाले इस डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।