टीटीपी कमांडर ने क्या-क्या कहा?
टीटीपी कमांडर उमर शाहिद ने वीडियो जारी कर कहा कि हम बद्र की लड़ाई में पैगंबर के साथियों के नक्शेकदम पर चलते हुए पाकिस्तान में जारी जिहाद में कुर्बानी दे रहे हैं। अल्लाह ने चाहा तो हम पाकिस्तान को आजाद करा देंगे और गुलामी की बेड़ियों को तोड़ देंगे। टीटीपी कमांडर की इस धमकी को पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है। टीटीपी के आतंकी इमरान खान के गृह राज्य खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान समेत अफगानिस्तान सीमा से सटे कई क्षेत्रों में एक्टिव हैं।
पाकिस्तानी संसद में टीटीपी के आतंक की चर्चा
पाकिस्तान में कई सांसदों ने टीटीपी आतंकियों के हमलों का जिक्र संसद में किया है। इन सांसदों का दावा है कि टीटीपी आतंकवादियों ने स्वात, वजीरिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा के कई इलाकों पर अपना कब्जा कर लिया है। इन इलाकों में पुलिस भी जाने से डरती है। सोशल मीडिया में भी आतंकवादियों के स्थापित चेकपोस्ट के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।
पाकिस्तान का दावा- अफगानिस्तान में छिपे हैं टीटीपी आतंकी
पाकिस्तानी सरकार का दावा है कि टीटीपी के आतंकी हमले करने के बाद अफगानिस्तान में जाकर छिप जाते हैं। ऐसे में उनको ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने तो टीटीपी को लेकर तालिबान से संबंध तोड़ने की धमकी तक दे डाली है। उन्होंने यहां तक दावा किया था कि पाकिस्तानी सेना अफगानिस्तान में घुसकर ऑपरेशन को अंजाम देने का अधिकार रखती है।