Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeNational'हम हिंसा चुनेंगे' हंगामे के बाद बोले अलगाववादी अमृतपाल सिंह, कहा- खालिस्तान...

‘हम हिंसा चुनेंगे’ हंगामे के बाद बोले अलगाववादी अमृतपाल सिंह, कहा- खालिस्तान रहेगा


ऐप पर पढ़ें

पंजाब के अजनाला में हुए बवाल के बाद तनाव जारी है। इसी बीच खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने आगे भी ‘हिंसा चुनने’ के संकेत दिए हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि ‘खालिस्तान है।’ गुरुवार को अमृतपाल के समर्थक और पंजाब पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। इधर, पुलिस भी अमृतपाल के करीबी तूफान सिंह की रिहाई के लिए तैयार हो गई है।

एक चैनल से बातचीत में अमृतपाल ने कहा, ‘हिंसा इसलिए हुई, क्योंकि मेरे खिलाफ फर्जी FIR दर्ज की गई थी। मैंने उन्हें कार्रवाई के लिए समय दिया था। एक मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति झूठे आरोप लगा रहा है।’ उन्होंने FIR को मीडिया ट्रायल बताया है। सिंह ने कहा, ‘मैं अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करने वाला हूं। मैं हिंसक नहीं हूं। यह मेरे दिमाग में नहीं है। मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है।’

उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग कहते हैं कि मुझे भाजपा का समर्थन है और कुछ कहते हैं पाकिस्तान का है। मुझे केवल मेरे गुरु साहिबों का समर्थन है। मेरी संगत के अलावा मेरे पीछे कोई नहीं है। मैं राजनीति का हिस्सा नहूं, लेकिन यह FIR मीडिया ट्रायल का हिस्सा है।’ उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रवाद पवित्र नहीं है। लोकतंत्र के अलग विचार होने चाहिए। यह अमृतपाल से जुड़ा नहीं और खालिस्तान रहेगा। आप इसे नहीं दबा सकते।’

जरनैल सिंह भिंडरावाले से तुलना?

कहा जा रहा है कि अमृतपाल खुद को भिंडरावाले 2.0 की तरह दिखाने की कोशिश में है। इसपर उन्होंने कहा, ‘यह मेरे सामान्य कपड़े हैं। ये भिंडरावाले पर आधारित नहीं हैं।’ उन्होंने कहा कि जब तक (प्रशासन) उनके लिए कोई विकल्प नहीं छोड़ता, वह और उनके समर्थक हिंसा का रास्ता नहीं चुनेंगे।

उन्होंने कहा, ‘हम हिंसा चुनेंगे। मुझे पता है कि हिंसा हमें ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी। मैं किसी भ्रम में नहीं हूं, लेकिन मैं यहां बैठकर खुद को उन्हें मारने नहीं दूंगा।’

क्या था हिंसा का मामला

पुलिस ने अमृतपाल के पूर्व सहयोगी वरिंदर सिंह की शिकायत पर FIR दर्ज की थी। वरिंदर ने आरोप लगाया था कि उन्हें अमृतपाल के लोगों ने हेडक्वार्टर के बाहर से अगवा कर लिया था और जल्लूपुर खेड़ा गांव ले जाया गया था। इसी गांव से अमृतपाल के संगठन का संचालन होता है।

गुरुवार को वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अजनाला तक विरोध प्रदर्शन के लिए निकले। खबर है कि दोपहर 12.30 बजे प्रदर्शनकारी अजनाला पहुंचे और पुलिस के साथ झड़प की। पुलिस ने शांति की अपील की और प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स नहीं तोड़ने के लिए कहा। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि झड़प के दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments