Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeLife Styleहरतालिका तीज पर कम समय में लगाएं ये बेहद आसान लेटेस्ट मेहंदी...

हरतालिका तीज पर कम समय में लगाएं ये बेहद आसान लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ


Hartalika Teej 2023 Mehndi Design: हरतालिका तीज 18 सितंबर को मनाई जाएगी. इस पर्व का इंतजार शादीशुदा महिलाओं को बेसब्री से रहता है. पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं ये व्रत रखती हैं. हरतालिकी तीज की तैयारी कई दिनों पहले से ही शुरू हो जाती है. पहनावे से लेकर मेकअप, श्रृंगार कैसा होगा, ये सब लेडीज पहले से ही तय कर लेती हैं. बच जाता है तो बस हाथों में मेहंदी रचाना. तीज पर मेहंदी लगाना शुभ भी होता है. कई बार काम के बीच मेहंदी लगाने का समय ही नहीं मिल पाता है, लेकिन मेहंदी के बिना श्रृंगार अधूरा सा लगता है. अगर आपको नहीं समझ आ रहा है कि इस बार कम समय में सिंपल मेहंदी डिजाइन कैसे लगाएं तो हम आपके लिए बेहद आसान से मेहंदी डिजाइंस लेकर आए हैं, जिन्हें आप तीज की एक रात पहले या उसी दिन सुबह भी लगा सकती हैं.

01

अगर आपको हरतालिका तीज पर मेहंदी लगाने का समय नहीं मिला तो कोई बात नहीं. आप तीज से एक रात पहले इस मेहंदी डिजाइन को हाथों में रचा लें. इसे आप कुछ ही देर में खुद या जिन्हें मेहंदी लगाना आता है, उनसे लगवा सकती हैं. सुबह तीज के दिन हाथों पर गहरी मेहंदी रची हुई होगी और आपके हाथ भी बेहद खूबसूरत लगेंगे. आप सिर्फ बैक साइड भी ये डिजाइन लगा सकती हैं, जैसे इस तस्वीर में नजर आ रही है. Image: canva

02

आपको बहुत ज्यादा भरी हुई मेहंदी लगाना पसंद नहीं है तो आप इस लाइट फ्लोरल डिजाइन को लगा सकती हैं. ये मेहंदी डिजाइन बेहद ही सिंपल है, जिसे आप आधे से एक घंटे में लगवा सकती हैं. हाथों पर फ्लोरल मेहंदी डिजाइन लगाना अधिकतर महिलाओं को पसंद होता है और ये रचने के बाद हाथों पर बेहद खूबसूरत भी लगते हैं. Image: canva

03

सिर्फ हथेलियों पर बीच में फूल या बेल नुमा डिजाइन लगवाना पसंद है तो इस मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. इससे आपके हाथ भी सोबर नजर आएंगे. पांचों उगलियों को मेहंदी से भरने की बजाय आप सिर्फ दो उंगलियों पर मेहंदी लगा सकती हैं. Image: canva

04

उगलियों और हथेलियों पर बीच में बनी ये फ्लोरल मेहंदी डिजाइन बेहद ही आकर्षक है. एक बार हाथों में इसका रंग चढ़ जाए तो हर कोई देखता रह जाएगा. बेहद सिंपल डिजाइन लेकिन फिर भी बहुत खूबसूरत है, जिसे आप इस बार तीज पर लगाकर जरूर देखें.  Image: canva

05

आपके पास मेहंदी लगाने का पर्याप्त समय है और भरी-भरी मेहंदी हाथों में रचाना चाहती हैं तो आप इस डिजाइन पर नजर डालिए. इसे आप किसी मेहंदी आर्टिस्ट से लगवाएं तो बेहद खूबसूरत नजर आएगा. इस पर आप ग्लिटर्स या सितारे भी चिपका सकती हैं. Image: canva

06

हथेलियों के बीचों बीच बड़ा सा फूल भी आप बनवा सकती हैं. ऐसे में उंगलियों में मेहंदी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका हाथ भी भरा-भरा लगेगा. फूलों वाली मेहंदी डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहती है. Image: canva

07

भरी हुई मेहंदी लगाना चाहती हैं तो फ्लोरल और जालीदार डिजाइन में हाथों पर लगी ये मेहंदी लगवा सकती हैं. ये बेहद ही खूबसूरत डिजाइन है. इसे देखकर आपकी सहेलियां भी जरूर तारीफ करेंगी. Image Credit: instagram/manpasandmehndi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments