आकाश कुमार/जमशेदपुर. हरतालिका तीज जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे महिलाओं की गतिविधि बाजार में बढ़ रही है. इस पर्व में भगवान पर पिरुकिया व अनरसा का भोग लगाने की परंपरा है. कई व्रती इसे अपने घर पर तैयार करती है तो कई बाजार से खरीदकर लाती है और प्रभु को अर्पण करती हैं. लोहनगरी जमशेदपुर में पिरुकिया व अनरसा का बाजार सज चुका है.
ऐसा ही एक ठेला जमशेदपुर के साक्षी के गोल चक्कर के ठीक समिप कैलाश कुमार गुप्ता के द्वारा लगाया जा रहा है. जहां तीज को लेकर खास तौर पर पिरुकिया व अनरसा बनाकर बेची जा रही है. इनके पास पिरुकिया 300 रुपये किलो है. जिसे मैदा, सूजी, ड्राई फ्रूट्स और चीनी की मदद से तैयार की गई है. वहीं, प्लेन अनरसा 240 रुपये किलो, खोवा अनरसा 300 रुपये किलो और पूड़ी अनरसा 240 रुपये किलो है.
पूड़ी अनरसा की बड़ी मांग
कैलाश ने बताया कि पिरुकिया और पूड़ी अनरसा की खासा मांग है. इनके अलावा मुरब्बा 240 रुपये किलो, भाबरा 50 रुपये के 10 पीस, मुकरू भाजा 50 रुपये प्रति पैकेट और बादाम पट्टी भी उपलब्ध है. दुकान दोपहर 12 बजे रात 8 बजे तक खुली रहती है. बता दें कि इस बार हरतालिका तीज का पर्व 18 सितंबर दिन सोमवार को मनाया जाएगा.
.
Tags: Hartalika Teej, Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 15:19 IST