सर्वेश श्रीवास्तव/ अयोध्या: सनातन धर्म में तीज के व्रत का बड़ा अधिक महत्व माना जाता है. इस खास दिन पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए तीज का व्रत रखती हैं. वहीं दूसरी तरफ कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार हरतालिका तीज का पर्व हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. ऐसे में इस साल यह पर्व 18 सितंबर को मनाया जाएगा.
हरतालिका तीज का पर्व मुख्य रूप से राजस्थान,मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में ज्यादा देखने को मिलता है. ज्योतिष गणना के अनुसार इस बार हरतालिका तीज पर रवि और इंद्र योग का संयोग भी बन रहा है. इतना ही नहीं धार्मिक मान्यता के अनुसार हरतालिका तीज के दिन सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर भगवान शंकर और माता-पार्वती की विधि-विधान पूर्वक पूजा आराधना करती हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर महिलाएं राशि के अनुसार साड़ी अथवा चूड़ी पहन कर पूजा आराधना करें तो व्रत का दोगुना फल प्राप्त होता है.
हरतालिका तीज की पूजा विधि
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि की राम के मुताबिक हरतालिका तीज के दिन सनातन धर्म को मानने वाली विधि-विधान पूर्वक अपने पति की दीर्घ आयु की कामना के लिए भगवान शंकर और माता पार्वती से व्रत का संकल्प लेती हैं. उनकी विधि-विधान पूर्वक पूजा आराधना करती हैं. इस दिन अगर राशि के अनुसार वस्त्र धारण कर पूजा आराधना किया जाए तो कई गुना लाभ भी मिलता हैं.
मेष राशि
हरतालिका तीज के दिन मेष राशि के जातकों को लाल रंग की साड़ी पहननी चाहिए. लाल रंग प्रेम का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों को गोल्डन अथवा सिल्वर रंग की साड़ी पहननी चाहिए.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को हरतालिका तीज के दिन हरे रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए.
कर्क राशि
कर्क राशि की जातकों को सिल्वर गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को हरतालिका तीज के दिन नारंगी रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को हरतालिका तीज के दिन हरे रंग की साड़ी पहनी चाहिए.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को गुलाबी अथवा सिल्वर रंग के वस्त्र का धारण करना चाहिए.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक को लाल अथवा मैरून रंग की साड़ी पहनना चाहिए.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को हरतालिका तीज के दिन पीला रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को नीला अथवा गहरे रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को बैंगनी अथवा आसमानी रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को हरतालिका तीज के दिन नारंगी रंग अथवा पीले रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए.
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 14:54 IST