मुंबईः बॉलीवुड से पिछले कुछ दिनों में कई खुशखबरियां सामने आई हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर बिपाशा बसु (Bipasha Basu) तक कई सेलेब्स इस साल पैरेंटस बने. अब साल के जाते-जाते एक और बॉलीवुड अभिनेता पापा बन गए हैं. जी हां, हरमन बावेजा (Harman Baweja) और साशा रामचंदानी पैरेंट्स (Sasha Ramchandani) बन गए हैं. अभिनेता की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. कपल का ये पहला बच्चा है, जिसके जन्म से दोनों बेहद खुश हैं. दोनों साल 2021 में ही शादी के बंधन में बंधे थे और अब दोनों पैरेंट्स बन गए हैं.
हरमन बावेजा, साशा रामचंद्रानी या उनके परिवार की ओर से अब तक इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. क्योंकि, हरमन सोशल मीडिया पर नाममात्र के लिए ही एक्टिव हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने 22 दिसंबर को अपने बेटे का वेलकम किया. लेकिन, इस खबर के सामने आने के बाद हरमन बावेजा के फैंस काफी खुश हैं. सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाईयां मिल रही हैं.
हरमन बावेजा ने ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट ‘2050’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह विक्ट्री में नजर आए. इसमें उनके साथ अमृता राव दिखाई दीं. फिर उन्होंने आशुतोष गोवारिकर की ‘वॉट्स योर राशि’ भी की, जिसमें एक बार फिर उनकी जोड़ी प्रियंका चोपड़ा के साथ जमी. लेकिन, इसके बाद भी वह बॉलीवुड में वो कमाल नहीं दिखा पाए, जिसकी उनसे उम्मीद थी. इन दिनों हरमन बावेजा, ऋतिक रोशन के डुप्लीकेट कहे जाते थे.
दरअसल, हरमन बावेजा के लुक्स ऋतिक रोशन से काफी मिलते-जुलते हैं, जिसके चलते उन्हें सुपरस्टार का डुप्लीकेट कहा जाने लगा. शायद यही वजह थी कि वह बॉलीवुड में धाक नहीं जमा पाए. पिछले दिनों हरमन, साशा रामचंदानी के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे, जो पेशे से एक न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन हैं. दोनों ने 21 मार्च 2021 में कोलकाता में एक-दूसरे का हाथ थाम लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Bollywood news, Harman baweja
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 15:08 IST