भिवानी. हरियाणा के भिवानी में कुख्यात गैंगस्टर जयकुमार उर्फ़ भादर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया. भादर पर हत्या, हत्या के प्रयास व लूट जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे. आशंका जताई जा रही है कि सोनू मीठी गैंग ने भादर को मौत के घाट उतारा है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर की यह घटना है. कुख्यात गैंगस्टर भादर सिवानी थाना के गाँव बुधशैली व घंघास के बीच अपने बोलेरो गाड़ी में जा रहा था, तभी किसी ने अपनी गाड़ी से उसकी गाड़ी को टक्कर मारी और फिर दनादन गोलियाँ बरसानी शुरू कर दी. कई गोलियाँ भादर के सिर में लगी, जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई और वह गाड़ी में अपनी सीट पर ही ढेर हो गया. दिनदहाड़े रोड़ के बीच में ये वारदात होने पर वहाँ राहगीरों की भीड़ जुट गई.
सूचना मिलते ही सिवानी थाना पुलिस, CIA-1, CIA-2 व अन्य कई टीमें मौक़े पर पहुँची. कुख्यात बदमाश के शव को एम्बुलेंस से भिवानी के नागरिक अस्पताल पहुँचाया गया. यहाँ भी सादी वर्दी में भारी पुलिस बल तैनात रहा. फ़िलहाल पुलिस या परिजन की तरफ़ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि सोनू मीठी गैंग ने भादर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया है.
इस हत्याकांड का खुलासा परिजनों की शिकायत व पुलिस जाँच के बाद होगा. बता दें कि गैंगस्टर भादर पर हत्या, हत्या के प्रयास, लड़ाई-झगड़े व अवैध शराब बेचने के एक दर्जन से भी ज़्यादा मामले दर्ज थे. साथ ही बताया जाता है कि काफ़ी समय पहले भादर और सोनू मीठी गैंग से तकरार हो गई थी.
.
Tags: Bhiwani Police, Bishnoi and Bambiha gangs, Gangster, Gangsters in Punjab, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 08:29 IST