Home National हरियाणाः तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौत, 23 लोग घायल

हरियाणाः तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौत, 23 लोग घायल

0
हरियाणाः तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौत, 23 लोग घायल

[ad_1]

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया. मजदूरों को कंपनी ले जा रहे ट्रैक्टर चालक तेज गति से कट मारा, जिससे ट्रॉली पलट गई. हादसे में 23 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए , जबकि एक की उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सरबजीत सिंह ने बताया कि वह गांव ठाठी जिला तरनतारन, पंजाब का रहने वाला है. हाल में वह पानीपत के गांव सिंहपुरा सिठाना में किराए पर रहता है. वह अपने 25 वर्षीय बेटे तरसेम सिंह के साथ पिछले करीब 3 माह से डेज कंपनी नेफ्ता में मजदूरी का काम करते हैं.

15 अक्टूबर को DSA कंपनी के करीब 24 मजदूरों के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर सुबह करीब 8 बजे डेज कंपनी के लिए चले थे. करीब 8:25 बजे जब वे नेफ्ता के गेट नंबर 3 के सामने पहुंचे तो ट्रैक्टर चालक चंदन ने ट्रैक्टर का लापरवाही से चलाते हुए अचानक कट मार दिया, जिससे ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई और सभी लेबर को गंभीर चोटें आईं.

हरियाणाः तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौत, 23 लोग घायल

हादसे में उसे सिर और हाथ पर चोटें लगी हैं. इसके बाद सभी को कंपनी की गाड़ी में इलाज के लिए टोल प्लाजा स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान 16 अक्टूबर की दोपहर को एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि बाकी उपचाराधीन है. सरबजीत सिंह का कहना है कि वह भी व अन्य श्रमिक भी ट्रैक्टर चालक को बार-बार धीमी गति से चलाने के लिए कह रहे थे, लेकिन उसने किसी की भी नहीं सुनी और हादसा हो गया.

Tags: Haryana crime news, Haryana News Today, Panipat News Today

[ad_2]

Source link