Wednesday, September 4, 2024
Google search engine
HomeNationalहरियाणा के मेवात में तनाव, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की शांति...

हरियाणा के मेवात में तनाव, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की शांति की अपील


चंडीगढ़. हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने कहा कि बातचीत और संवाद से सभी विषय हल हो सकते हैं. उन्‍होंने सभी पक्षकारों से शांति की अपील की है. हरियाणा के मेवात में भगवा यात्रा के दौरान तनाव बढ़ गया था. दो पक्षों के लोगों के बीच टकराव होने से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. झड़प के बीच पथराव भी होने से कई लोगों के घायल होने की खबर है, वहीं कई गाडि़यों को नुकसान पहुंचा है. मेवात हरियाणा का संंवेदनशील इलाका माना जाता है.

वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस को कानून व्यवस्था दरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा केंद्र से मदद मांगी गई है और केंद्र द्वारा भेजी जा रही फोर्स को उन सभी जगहों पर भेजा जाएगा; जहां लोग फंसे हुए हैं ताकि उन्हें एयर ड्रॉप किया जा सके.

सभी जिलों से फोर्स वहां पहुंच रही
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आस पास के सभी जिलों से फोर्स वहां पहुंच रही है. केंद्र से भी बात की है और वहां से भी 3 कंपनी मंगाई हैं. हमने मेवात के इंटरनेट बंद करने के आदेश दे दिए हैं ताकी लोग अफवाह ना फैलाएं. हमारी प्राथमिकता कि जल्‍द से जल्‍द शांति बहाल हो.

Tags: CM Manohar Lal Khattar, Haryana CM, Haryana Government



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments