
[ad_1]
हाइलाइट्स
इस साल हरियाली अमावस्या 17 जुलाई दिन सोमवार को है.
हरियाली अमावस्या के दिन शुभ पौधों को लगाकर पितरों और देवों को प्रसन्न कर सकते हैं.
हरियाली अमावस्या हर साल श्रावण अमावस्या को मनाई जाती है. इस साल हरियाली अमावस्या 17 जुलाई दिन सोमवार को है. उस दिन सोमवती अमावस्या और सावन सोमवार व्रत भी है. हरियाली अमावस्या के दिन आप अपनी राशि के अनुसार शुभ पेड़-पौधों को लगाकर अपने नाराज पितरों और देवों को प्रसन्न कर सकते हैं. पीपल के पेड़ में त्रिदेवों का वास होता है और उसकी पूजा से पितर प्रसन्न होते हैं. ऐसे ही आंवले के पेड़ या केले के पौधे में श्रीहरि का वास होता है.
हरियाली अमावस्या पर नवग्रहों की शांति के लिए भी पेड़-पौधे लगा सकते हैं. उनकी सेवा करने से कुंडली का ग्रह दोष दूर हो जाएगा. शमी का पौधा शनि दोष को दूर कर सकता है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि हरियाली अमावस्या पर राशि अनुसार कौन से पौधे लगाएं और नवग्रह दोषों से मुक्ति के लिए कौन से पौधे लगाने चाहिए.
यह भी पढ़ें: आ रही सावन की सोमवती अमावस्या, शिव कृपा से नाराज पितर हो जाएंगे खुश, 6 उपाय से पितृ दोष होगा दूर
हरियाली अमावस्या 2023 पौधों से चमकेगी किस्मत
मेष: आंवले का पौधा
वृष: जामुन का पौधा
मिथुन: चंपा का पौधा
कर्क: पीपल का पौधा
सिंह: बरगद या अशोक का पौधा
कन्या: शिवजी का प्रिय बेल का पौधा, जूही का पौधा
तुला: अर्जुन या नागकेसर का पौधा
वृश्चिक: नीम का पौधा
धनु: कनेर का पौधा
मकर: शमी का पौधा
कुंभ: कदंब या आम का पौधा
मीन: बेर का पौधा
यह भी पढ़ें: कब है हरियाली अमावस्या? बन रहे 3 शुभ संयोग, जानें सही तिथि, स्नान-दान मुहूर्त और महत्व
नवग्रहों के लिए कौन सा पौधा लगाएं?
गुरु ग्रह के लिए: पीपल का पौधा
शुक्र ग्रह के लिए: गूलर का पौधा
शनि ग्रह के लिए’ शमी का पौधा
सूर्य ग्रह के लिए: सफेद मदार या आक का पौधा
चंद्र ग्रह के लिए: पलाश का पौधा
बुध ग्रह के लिए: अपामार्ग यानि चिचिड़ा का पौधा
मंगल ग्रह के लिए: खैर या शिशिर का पौधा
राहु ग्रह के लिए: चंदन और दूर्वा का पौधा
केतु ग्रह के लिए: कुश लगाएं.
हरियाली अमावस्या 2023 मुहूर्त
हरियाली अमावस्या तिथि की शुरूआत: 16 जुलाई, रविवार, रात 10:08 बजे से
हरियाली अमावस्या तिथि की समाप्ति: 18 जुलाई, मंगलवार, 12:01 एएम पर
शुभ मुहूर्त: सुबह 05:34 बजे से सुबह 07:17 बजे तक, सुबह 09:01 बजे से सुबह 10:44 बजे तक.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Sawan
FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 10:05 IST
[ad_2]
Source link