Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeLife Styleहरियाली अमावस्या पर राशि के अनुसार लगाएं पौधे, भगवान शंकर और माता...

हरियाली अमावस्या पर राशि के अनुसार लगाएं पौधे, भगवान शंकर और माता पार्वती की बरसेगी कृपा


सर्वेश श्रीवास्तव/ अयोध्या. सावन का पवित्र महीना चल रहा है. इस सावन के पवित्र महीने में कई पर्व और त्योहार भी मनाए जाते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन के महीने में सच्चे मन से भगवान भोले की आराधना की जाए तो जातक की सभी मनोकामना पूर्ण होती है. सावन के महीने में हरियाली अमावस्या का पर्व मनाया जाता है. सावन के महीने का हरियाली अमावस्या का पर्व 17 जुलाई यानी कि आज है. सोमवार के दिन होने की वजह से हरियाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या भी कहा जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दिन अगर राशि के अनुसार पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. तो भगवान शंकर और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

दरअसल अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सावन का पवित्र महीना सनातन धर्म को मानने वालों के लिए बहुत पवित्र होता है. शासन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए सावन के पवित्र महीने में नाग पंचमी रक्षाबंधन हरियाली अमावस्या जैसे बड़े पर्व मनाए जाते हैं. आज हरियाली अमावस्या आज के दिन जातक अपनी राशि के अनुसार पेड़ पौधे लगाते हैं. तो उनको अच्छे पुण्य की प्राप्ति होती है.

राशि के अनुसार लगाए पौधे

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को आज के दिन शमी का पौधा लगाना चाहिए इसके अलावा कुंभ राशि के जातक आज के दिन आम का पौधा भी लगा सकते हैं ऐसा करने से शनि की कृपा प्राप्त होती है.

मीन राशि: मीन राशि के जातकों को पीपल के पौधे लगाना चाहिए ऐसा करने से हर मनोकामना पूरी होगी.

मकर राशि: मकर राशि के जातकों को हरियाली अमावस्या के दिन शमी का पौधा लगाना चाहिए

धनु राशि : धनु राशि के जातकों को केले और कनेर का पौधा लगाना चाहिए ऐसा करने से शादी में आ रही बाधा समाप्त होती है .

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को आम और नीम का पौधा लगाना चाहिए ऐसा करने से जीवन में सफलता की योग बनते हैं .

तुला राशि: तुला राशि के जातकों को अर्जुन और आंवले का पौधा लगाना चाहिए ऐसा करने से समस्त बीमारियों से मुक्ति मिलती है.

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को बेल और अशोक का पौधा लगाना चाहिए ऐसा करने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को हरियाली अमावस्या के दिन पीपल और पलाश का पौधा लगाना चाहिए ऐसा करने से जातक के रुके हुए कार्य संपन्न होते हैं.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को बरगद का पौधा लगाना चाहिए ऐसा करने से पित्र दोष से मुक्ति मिलती है.

मेष राशि: मेष राशि के जातकों को लाल चंदन और आंवले का पौधा लगाना चाहिए ऐसा करने से कुंडली मजबूत होता है .

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज के दिन गूलर का पौधा लगाना चाहिए .

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को आज के दिन चंपा के फूलों का पौधा लगाना चाहिए ऐसा करने से नए रास्ते खुलते हैं .

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के द्वारा बताई गई है न्यूज़ 18 इसकी कोई भी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Local18, Lord Shiva, Religion 18, Zodiac Signs



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments