[ad_1]
हाइलाइट्स
हरियाली तीज कल यानी 19 अगस्त को मनाई जाएगी.
हरियाली तीज प्रत्येक वर्ष सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.
Happy Hariyali Teej 2023 Wishes: हरियाली तीज का इंतजार महिलाओं को बेसब्री से होता है. हिंदू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है. इस बार हरियाली तीज कल यानी 19 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए मां पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं. उनसे सदा सुहागिन बने रहने, अपने घर-परिवार की सुख-शांति, समृद्धि को बनाए रखने की मनोकामना करती हैं. अविवाहित कन्याएं भी योग्य वर की प्राप्ति के लिए ये व्रत करती हैं. हरियाली तीज प्रत्येक वर्ष सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सेलिब्रेट किया जाता है. यह एक निर्जला व्रत है, जिसमें महिलाएं मां पार्वती, शंकर भगवान और गणेश जी की पूजा करती हैं. माना जाता है कि विधि-विधान से पूजा-पाठ करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है.
हरियाली तीज में महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं. सोलह श्रृंगार करती हैं. सौभाग्य का सूचक माने जाने वाले हरे रंग की कांच की चूड़ियां और साड़ी पहनती हैं. सारा दिन का उपवास रखने के बाद भी महिलाओं में उत्साह, उमंग, भरपूर एनर्जी देखने को मिलता है. इस दिन सभी एक-दूसरे को बधाई भी देती हैं. घर-परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों, सखियों को फेसबुक, व्हॉट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई संदेश, वॉलपेपर भेजने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहता है. ऐसे में आपको भी किसी को भेजना है हरियाली तीज की शुभकामनाएं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कई स्पेशल बधाई संदेश. डालिए एक नजर यहां….
इसे भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023: किस दिन है हरियाली तीज? जानें व्रत के 5 जरूरी नियम, भूलवश भी न करें 4 काम, निष्फल हो जाएगा उपवास!
हरियाली तीज की शुभकामना संदेश
आप पर सदा माता पार्वती अपनी कृपा बनाएं रखें
मेरी दिल से यही दुआ है कि इस बार हरियाली तीज पर
आपको मिल जाए आपका मनचाहा वर.
हरियाली तीज की ढेरों शुभकामनाएं!
हमेशा आप पर शिव जी की कृपा बनी रहे
मिलता रहे मां पार्वती का आशीर्वाद
जब मनाएं आप सब मिलकर हरियाली तीज का त्योहार.
हरियाली तीज की लख लख बधाइयां!
आया हरियाली तीज का त्योहार है
ढेर सारी गुझियों की बहार है
हर पेड़ पर लग गए हैं झूले
दिलो में सबके ढेर सारा प्यार है.
हैप्पी हरियाली तीज 2023
हरियाली तीज की ताजगी आपके जीवन में भर जाए
इस पर्व का जीवंत रंग आपके दिनों को हमेशा करे रोशन.
आप सभी को हरियाली तीज की बधाइयां!
जिस तरह मानसून प्रकृति में लेकर आता है नया जीवन.
हरियाली तीज भी आप सभी की जिंदगी में
लेकर आए नई शुरुआत, नए अवसर और ढेरों खुशियां.
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
पेड़ों पर लग गए झूले
सावन की बरसी फुहार
चंदन की खुशबू
बादलों की फुहार
मुबारक हो आप सभी को
हरियाली तीज का त्योहार!
आप सभी का वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा हो
मां पार्वती और शिव जी से यही कामना है मेरी
आपके जीवन में सदा सुख-शांति, समृद्धि, सेहत
बनी रहे, वे दें आपको ढेरों आशीर्वाद.
Happy Hariyali Teej
मेहंदी से सजे-रचे लाल-लाल हाथ
हरी-हरी खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास.
हरियाली तीज की हार्दिक बधाइयां!
.
Tags: Dharma Aastha, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : August 18, 2023, 08:30 IST
[ad_2]
Source link