Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetहरे रंग का यह सस्ता OnePlus फोन अब इस देश में मचाएगा...

हरे रंग का यह सस्ता OnePlus फोन अब इस देश में मचाएगा धूम, नए नाम से होगा लॉन्च


ऐप पर पढ़ें

कुछ दिन पहले, OnePlus ने भारत में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वनप्लस का यह नया डिवाइस 6.7-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8GB रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज और 108MP का रियर-फेसिंग कैमरा है। कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी इस फोन को नए नाम के साथ यूएस में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट में बताया गया था कि वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी अमेरिका में OnePlus Nord N30 5G मॉनीकर के साथ डेब्यू करेगा। इसका सबूत वनप्लस कम्युनिटी फोरम पर एक यूजर ने दिया था। अब मायस्मार्टप्राइस ने OnePlus Nord N30 5G को गूगल प्ले कंसोल पर देखा है।

गूगल प्ले कंसोल पर दिखा OnePlus का नया फोन

गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के अनुसार, OnePlus Nord N30 5G में फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन डिस्प्ले और 8GB रैम होगी। फोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस होगा। डिवाइस एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट को गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट में OnePlus Nord N30 5G नाम से रजिस्टर्ड किया गया है। ये नई डिटेल कंफर्म करती है कि OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को अमेरिकी बाजार के लिए OnePlus Nord N30 5G के रूप में रीब्रांड किया जाएगा।

लाल कलर में आया OnePlus का खूबसूरत फोन, इसमें 18GB रैम और 100W चार्जिंग

OnePlus Nord N30 5G के स्पेक्स (संभावित)

स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड N20 के सक्सेसर के रूप में आएगा, जिसने पिछले साल अप्रैल में डेब्यू किया था। यह देखते हुए कि वनप्लस नॉर्ड N30 5G रीब्रांडेड डिवाइस होगा, हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी के समान ही स्पेसिफिकेशन होंगे। अपकमिंग OnePlus Nord N30 5G में 6.7 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 680 निट्स ब्राइटनेस होगी। स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

200MP कैमरे वाले चार सबसे सस्ते फोन, मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, लिस्ट में सैमसंग और मोटो भी

फोटोग्राफी के लिए, हैंडसेट में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा जिसमें 108 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ और मैक्रो कैमरा लेंस शामिल होंगे। डिवाइस 5000mAh की बैटरी पैक करेगा जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फ्रंट में, 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा होगा जिसमें f/2.0 अपर्चर होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम कार्ड सपोर्ट, 5जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। डिवाइस में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर भी होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments