Home Life Style हर कार्य में आती है अड़चन? करें बुधवार के दिन 3 ज्योतिषी उपाय, इस विधि से अर्पित करें दूर्वा

हर कार्य में आती है अड़चन? करें बुधवार के दिन 3 ज्योतिषी उपाय, इस विधि से अर्पित करें दूर्वा

0
हर कार्य में आती है अड़चन? करें बुधवार के दिन 3 ज्योतिषी उपाय, इस विधि से अर्पित करें दूर्वा

[ad_1]

हाइलाइट्स

भगवान गणेश को दूर्वा घास बहुत प्रिय है.
हरी मूंग को रात भर पानी में भिगोकर बुधवार के दिन उसे पक्षियों को खिलाना भी शुभ माना गया है.

Budhwar Ke Upay : हिंदू धर्म में सप्ताह के 7 दिनों को किसी न किसी देवता से संबंधित बताया गया है. इसी क्रम में बुधवार के दिन भगवान गणेश को समर्पित किया गया है. भगवान गणेश को हिंदू धर्म में विघ्नहर्ता और रिद्धि सिद्धि के दाता माना गया है. भगवान गणेश को सभी धार्मिक, मांगलिक कार्यों में प्रथम पूजनीय होने का दर्जा भी प्राप्त है. मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश को हरा रंग बेहद प्रिय है. ऐसा माना जाता है कि यदि आप नौकरी, कारोबार, बीमारी, संतानों से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं तो बुधवार के दिन भगवान गणेश से जुड़े कुछ ज्योतिषी उपाय कर सकते हैं. वे कौनसे उपाय हैं आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

1. गणेश प्रतिमा की करें स्थापना
कई बार कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर होने से भी लोगों पर विपत्तियां आती हैं. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र मानता है कि बुधवार के दिन गणपति बप्पा से जुड़ा एक उपाय कर लेना बहुत अच्छा होता है. ऐसा करने से पित्र पक्ष से जुड़ी कई समस्याएं आसानी से हल हो जाती हैं. इसके लिए आपको अपने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा की प्राण स्थापना करनी पड़ेगी और उसकी नियमित पूजा-अर्चना करने से आपके सभी दोष खत्म हो सकते हैं.

यह भी पढ़े – कब काटें नाखून? मिलेगा धन और सफलता, हर दिन का अलग फल होता है प्राप्त

2. हरी मूंग का दान करें
कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए आप बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल को चावल के साथ मिलाकर दान कर सकते हैं. हरी मूंग को रात भर पानी में भिगोकर बुधवार के दिन उसे पक्षियों को खिलाना भी शुभ माना गया है. इसके साथ ही बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल का सेवन करना भी बहुत अच्छा होता है. माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है.

यह भी पढ़े – साधु सन्यासी काला, भगवा और सफेद रंग का वस्त्र क्यों करते हैं धारण? रोचक है इसके पीछे का कारण

3. गणपति को दूर्वा घास है प्रिय
भगवान गणेश को दूर्वा घास बहुत प्रिय है. बुधवार के दिन प्रातः काल स्नानादि करके मंदिर जाएं और वहां पर दूर्वा घास की 11 या 21 गांठे भगवान गणपति को अर्पित करें. इस उपाय को करने से जीवन में आ रही परेशानियां धीरे-धीरे खत्म होती हैं और सफलता के नए रास्ते खुलते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord ganapati, Religion

[ad_2]

Source link