BSNL के 5,399 रुपये के प्लान की डिटेल्स: रिपोर्ट के अनुसार, इसमें यूजर्स को 50Mbps की स्पीड दी जाएगी। साथ ही 3300 GB या 3.3 TB डाटा दिया जाएगा। देखा जाए तो यह डाटा पूरे साल के लिए एकदम सफिशिएंट है। इस प्लान के साथ फ्री इंस्टॉलेशन सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। अब आपको ये कीमत बहुत ज्यादा लग रही होगी लेकिन अगर एक महीने की कॉस्ट निकाली जाए तो यह करीब 449 रुपये है। वहीं, एक दिन की कॉस्ट करीब 14 रुपये है।
कैसे बुक करें नया कनेक्शन: कनेक्शन बुक करने के लिए, आपको अपने नजदीकी BSNL के आउटलेट या फिर ऑफिस जाना होगा। इसके बाद आप यहां से इस कनेक्शन को बुक करा सकते हैं। वहीं, अगर आप घर से बिना कहीं निकले यह प्लान चाहते हैं तो आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर कनेक्शन बुक कर सकते हैं। इसमें कॉलिंग और इंटरनेट के अलावा और कोई बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है।