Sunday, April 6, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetहर दिन 14 रुपये खर्च पर मिलेगी 50Mbps की हाई स्पीड! इस...

हर दिन 14 रुपये खर्च पर मिलेगी 50Mbps की हाई स्पीड! इस कंपनी के आगे Jio-Airtel भर रहे पानी


नई दिल्ली। घर पर ब्रॉडबैंड का प्लान हर कोई इस्तेमाल करने लगा है। इसमें भी फोन की तरह की एक झंझट है कि हर महीने रिचार्ज कराना होता है। हालांकि, कई वार्षिक प्लान भी आते हैं जो काफी किफायती पड़ते हैं। BSNL ने अपने यूजर्स के लिए ऐसे ही कुछ प्लान्स उपलब्ध कराए हैं। ये हाई स्पीड इंटरनेट के साथ आते हैं। कंपनी का एक प्लान 5,399 रुपये का है जो 50Mbps स्पीड के साथ आता है। बता दें कि इस प्लान को कंपनी ने आधिकारिक घोषणा करके लॉन्च नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट् के मुताबिक, यह प्लान पेश किया गया है। चलिए जानते हैं इसके बेनिफिट्स।

BSNL के 5,399 रुपये के प्लान की डिटेल्स: रिपोर्ट के अनुसार, इसमें यूजर्स को 50Mbps की स्पीड दी जाएगी। साथ ही 3300 GB या 3.3 TB डाटा दिया जाएगा। देखा जाए तो यह डाटा पूरे साल के लिए एकदम सफिशिएंट है। इस प्लान के साथ फ्री इंस्टॉलेशन सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। अब आपको ये कीमत बहुत ज्यादा लग रही होगी लेकिन अगर एक महीने की कॉस्ट निकाली जाए तो यह करीब 449 रुपये है। वहीं, एक दिन की कॉस्ट करीब 14 रुपये है।

कैसे बुक करें नया कनेक्शन: कनेक्शन बुक करने के लिए, आपको अपने नजदीकी BSNL के आउटलेट या फिर ऑफिस जाना होगा। इसके बाद आप यहां से इस कनेक्शन को बुक करा सकते हैं। वहीं, अगर आप घर से बिना कहीं निकले यह प्लान चाहते हैं तो आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर कनेक्शन बुक कर सकते हैं। इसमें कॉलिंग और इंटरनेट के अलावा और कोई बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments