Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeLife Styleहर बार बच्चे को आ जाता है बुखार? कहीं नजरदोष तो नहीं?...

हर बार बच्चे को आ जाता है बुखार? कहीं नजरदोष तो नहीं? एक्सपर्ट से जानें इससे बचने के सरल उपाय


Last Updated:

Nazar Se Bachne Ke Upay : अक्सर बच्चों की शरारतें सभी को आकर्षित करती हैं. जिससे उन्हें नजर लग जाती है. नजर एक तरह की नकारात्मक ऊर्जा है जो बच्चों को बुरी तरह परेशान कर सकती है. इससे उन्हें बुखार आना, भूख न लगन…और पढ़ें

बच्चे के बार-बार बीमार होने पर क्या करें?

हाइलाइट्स

  • बच्चों को नजर दोष से बचाने के उपाय जानें.
  • नजर दोष के संकेत: बुखार, भूख न लगना, चिड़चिड़ापन.
  • जायफल, लाल मिर्च, फिटकरी से नजर दोष उतारें.

Nazar Se Bachne Ke Upay : कई बार हम देखते हैं कि घर में सबकुछ अच्छा चल रहा होता है, लेकिन अचानक से परेशानी शुरू हो जाती है. कभी सेहत खराब होने लगती है, तो कभी काम में रुकावट आ जाती है. छोटे बच्चे बार बार बीमार पड़ते हैं या घर का माहौल बिगड़ने लगता है. ऐसी स्थिति में अक्सर बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि शायद किसी की बुरी नजर लग गई है. ज्योतिष शास्त्र में भी बुरी नजर को मान्यता दी गई है और इससे बचाव के कुछ खास उपाय बताए गए हैं. अगर समय रहते सही उपाय कर लिए जाएं, तो नजर दोष से आसानी से बचा जा सकता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

किन चीजों के बारे में नहीं बताना चाहिए
जीवन में कुछ बातें हमेशा निजी रखनी चाहिए. अपने धन और पत्नी से जुड़ी बातों को सार्वजनिक करने से नजर लगने का खतरा बढ़ जाता है. जब हम अपने धन की खूबियां या अपनी वैवाहिक जीवन की खुशियों के बारे में दूसरों को बार बार बताते हैं, तो नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो सकती है. इससे घर में कलह की स्थिति बन सकती है या सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि इन मामलों में ज्यादा चर्चा न करें और सुख शांति को बनाए रखें.

यह भी पढ़ें – टोना टोटका या काले जादू का असर कैसे खत्म करें? प्रेमानंद महाराज ने बताया सरल तरीका, जानें कैसे मिलेगा छुटकारा

नजर लगने के संकेत
जब किसी व्यक्ति या बच्चे को बुरी नजर लगती है, तो कुछ विशेष संकेत दिखाई देने लगते हैं. जैसे कि बच्चा अचानक से चिड़चिड़ा हो जाता है, भूख कम हो जाती है, नींद में परेशानी आने लगती है. बड़े लोगों के कामों में अचानक रुकावटें आने लगती हैं, सेहत बिगड़ने लगती है या कारोबार में नुकसान होता है. घर का वातावरण भी अक्सर तनावपूर्ण बन जाता है. अगर ये संकेत नजर आने लगें, तो तुरंत उपाय करना चाहिए.

नजर उतारने के आसान उपाय
-एक जायफल को अपने दोनों हाथों के बीच रखें, सात बार रगड़ें और मन में प्रार्थना करें कि बुरी नजर इस जायफल में चली जाए. फिर इस जायफल को शनिवार की शाम को जलते गैस पर जला दें.
-जिस व्यक्ति पर नजर लगी हो, उसके ऊपर से तांबे के लोटे में भरे जल को 11 बार उतारें और इस जल को किसी पौधे की जड़ में डाल दें.
-अगर किसी बच्चे को नजर लगी हो, तो दो या तीन सूखी लाल मिर्च को उसके सिर के ऊपर सात बार घुमाकर जला दें. इससे भी राहत मिलती है.
-फिटकरी और सरसों के दाने लेकर बच्चे के सिर पर सात बार घुमाकर जलाने से भी बुरी नजर का असर खत्म हो सकता है.

यह भी पढ़ें – क्या सच में पीरियड्स में अचार छूने से खराब हो जाता है, या सिर्फ एक भ्रम, क्या कहती हैं जया किशोरी? जानें यहां

-नजर से स्थायी बचाव के उपाय
अगर बार बार नजर लगती है, तो पंचमुखी हनुमान जी का लॉकेट पहनना बहुत फायदेमंद हो सकता है. इसके साथ ही रोज हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए. मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली को सिंदूर चढ़ाने से भी नजर दोष से बचाव संभव है.

homeastro

हर बार बच्चे को आ जाता है बुखार? कहीं नजरदोष तो नहीं? एक्सपर्ट से जानें उपाय



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments