Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsहर महीने मिलेगा 1,42,400 रुपये तक कमाने का मौका, DSSSB ने निकाली...

हर महीने मिलेगा 1,42,400 रुपये तक कमाने का मौका, DSSSB ने निकाली विभिन्न पदों पर नौकरी


DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली की अदालतों में पर्सनल असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपनी आवेदन विंडो खोल दी है।  जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है, वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।

पदों के बारे में

 पर्सनल असिस्टेंट, सीनियर  पर्सनल असिस्टेंट और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली गई है। इस भर्ती के माध्यम से 990 पदों को भरा जाएगा। विभिन्न पदों की संख्या इस प्रकार है।

सीनियर  पर्सनल असिस्टेंट- 41 पद

जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट- 556 पद

पर्सनल असिस्टेंट-  383 पद

शैक्षणिक योग्यता

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करनी होगी या उनके पास किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी  कैटेगरी के उम्मीदवारों को फॉर्म जमा करते समय 100 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग उम्मीदवारों को आवेदन फीस के भुगतान में छूट दी गई है।  वहीं महिला उम्मीदवारों को भी आवेदन फीस में छूट दी गई है।

आयु सीमा

जो उम्मीदवार दिए गए पदों के तहत भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 18 से 30 वर्ष के भीतर होनी चाहिए।

DSSSB Recruitment 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।

– होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

– आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जमा करें।

–  आवेदन फीस का भुगतान करें।

– अब फॉर्म जमा करें।

सैलरी

सीनियर  पर्सनल असिस्टेंट-  47,600  से 1,51,100 रुपये तक हर महीने सैलरी दी जाएगी।

जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट- 29,200  से 92,300 रुपये तक हर महीने सैलरी दी जाएगी।

पर्सनल असिस्टेंट- 44,900  से 1,42,400 रुपये तक हर महीने सैलरी दी जाएगी।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments