हाइलाइट्स
प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
मासिक जन्माष्टमी का व्रत रखने से घर मे धन धान्य की वृद्धि होती है.
Masik krishna Janmashtami: आप सब जानते ही हैं कि भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था. हिंदू धर्म में हर साल यह दिन कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भक्त धूमधाम से भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं हर माह मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी पोद्दार के मुताबिक प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भक्त मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाते हैं. इस दिन विधि-विधान से भगवान कृष्ण की पूजा करने से भक्तों के सारे दुःख दूर होते हैं. आइए आपको मासिक कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा विधि और महत्व बताते हैं.
मासिक जन्माष्टमी पूजा विधि
प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान आदि कर भगवान कृष्ण की पूजा में बैठ जाना चाहिए. भगवान कृष्ण की विधिवत पूजा कर उन्हें फूल, अक्षत, तुलसी दल, आदि चढ़ाना चाहिए. इसके बाद धूप और द्वीप जलाकर बाल-गोपाल की आरती करनी चाहिए. इस दिन भगवान श्री कृष्ण को मेवा, माखन मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद लोगों को वितरित कर दें.
इसे भी पढ़ें- गुरुवार को विधि-विधान से करें साईं बाबा की पूजा, इस आरती को करने से होंगे बेहद प्रसन्न, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
मासिक जन्माष्टमी का महत्व.
1.संतान सुख: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार मासिक जन्माष्टमी का व्रत रखने और विधि विधान से बाल गोपाल श्री कृष्ण की पूजा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करने संतान के कष्ट भी दूर होते हैं.
2.घर में सुख शांति का वास: मासिक जन्माष्टमी को भगवान श्री कृष्ण की पूजा और व्रत से घर में सुख शांति का वास होता है. इससे नकारात्मकता बाहर जाती है और घर मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
इसे भी पढ़ें- गुरुवार को करें इन 5 मंत्रों का जाप, भगवान विष्णु होंगे बेहद प्रसन्न, दूर होंगे जीवन के सभी कष्ट
3.धन-धान्य की वृद्धि: मासिक जन्माष्टमी का व्रत रखने से घर मे धन धान्य की वृद्धि होती है. भगवान श्री कृष्ण भक्तों के सभी दुःखों का नाश कर उनके जीवन मे खुशियां भर देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle, Lord krishna
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 07:00 IST