Home Tech & Gadget हर रीचार्ज पर फ्री मिल रहा 5GB डाटा, 299 रुपये से ज्यादा का प्लान चुना तो ऐसे क्लेम करें

हर रीचार्ज पर फ्री मिल रहा 5GB डाटा, 299 रुपये से ज्यादा का प्लान चुना तो ऐसे क्लेम करें

0
हर रीचार्ज पर फ्री मिल रहा 5GB डाटा, 299 रुपये से ज्यादा का प्लान चुना तो ऐसे क्लेम करें

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

भारतीय टेलिकॉम मार्केट की तीन सबसे बड़ी कंपनियों रिलायंस जियो, भारतीय एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) में से दो अपने सब्सक्राइबर्स को 5G सेवाओं का फायदा दे रही है। वोडाफोन आइडिया की ओर से अब तक 5G सेवाएं लॉन्च नहीं की गई हैं, जिसके चलते इसके सब्सक्राइबर्स तेजी से कम हो रहे हैं। कंपनी अपने सब्सक्राइबर बेस को बरकरार रखने के लिए खास ऑफर्स का फायदा दे रही है और अब एक्सट्रा डाटा फ्री मिल रहा है। 

वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से हाल ही में कई प्लान्स ऑफर किए गए हैं, इसके अलावा मौजूदा प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने वालों को भी अतिरिक्त डाटा का फायदा दिया जा रहा है। यूजर्स चाहें तो Vi ऐप की मदद से यह अतिरिक्त डाटा क्लेम कर कर सकते हैं। Vi की ओर से ‘महा रीचार्ज स्कीम’ की घोषणा की गई है, जिसके साथ 5GB अतिरिक्त डाटा का फायदा किसी भी प्लान से रीचार्ज करने पर मिलेगा। 

ढेरों यूजर्स को तगड़ा झटका, Vi ने गायब कर दिया लंबी वैलिडिटी वाला रीचार्ज प्लान

इन यूजर्स को मिलेगा 5GB तक डाटा

Vi ने घोषणा की है कि जो यूजर्स 199 रुपये से 299 रुपये के बीच कीमत वाले प्लान्स से रीचार्ज करेंगे, उन्हें 2GB अतिरिक्त डाटा तीन दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। इसके अलावा अगर आपने 299 रुपये से ज्यादा कीमत वाले प्लान से रीचार्ज किया है तो आपको 5GB अतिरिक्त डाटा का फायदा दिया जाएगा। यूजर्स चाहें तो Vi ऐप में जाकर यह अतिरिक्त डाटा क्लेम कर सकते हैं। 

इन सेवाओं का फायदा दे रही कंपनी

टेलिकॉम कंपनी ने बताया है कि अतिरिक्त डाटा के अलावा यूजर्स को Vi Movies & TV, Vi Music और Vi Games का ऐक्सेस भी Vi ऐप्स के जरिए यूजर्स को मिलता है। इसके अलावा 1200 से ज्यादा एंड्रॉयड और HTML5 बेस्ड गेम्स खेले जा सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा प्लान्स के साथ Vi Hero Unlimited का फायदा मिलता है और रात 12 बजे से सुबह के 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डाटा ऐक्सेस किया जा सकता है। 

सबसे सस्ते प्लान में फ्री Disney+ Hotstar, यहां देख सकते हैं पूरी लिस्ट

वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा भी

वोडाफोन आइडिया अकेली ऐसी कंपनी है, जो प्रीपेड प्लान्स के साथ भी डाटा रोलओवर की सुविधा दे रही है। इस सुविधा के साथ जिस डेली डाटा का इस्तेमाल यूजर्स नहीं कर पाते, वह वीकेंड पर एकसाथ मिल जाता है। इसके अलावा कई प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है और कई अन्य फायदे भी मिल जाते हैं।

[ad_2]

Source link