Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeBusinessहर शेयर पर 100 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देगी कंपनी, Ex-Dividend डेट...

हर शेयर पर 100 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देगी कंपनी, Ex-Dividend डेट आज


ऐप पर पढ़ें

जिलेटिन मार्केट की अग्रणी कंपनियों में से एक नर्मदा जिलेटिंस (Narmada Gelatine) के शेयर आज स्टॉक मार्केट में एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend) हो गई है। कंपनी की तरफ से प्रति शेयर 100 रुपये का स्पेशल डिविडेंड (Special Dividend) देने का ऐलान किया गया है। बता दें, इस साल ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाली इस कंपनी के शेयरों में आज यानी सोमवार को लोअर सर्किट (Lower Circuit) लगा गया है। जिसके बाद बीएसई (BSE) में कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत गिरकर 442.85 रुपये के लेवल पर आ गए हैं। 

1000 प्रतिशत का डिविडेंड दे रही है ये कंपनी 

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताय है कि वो अपने योग्य निवेशकों को 1000 प्रतिशत यानी प्रति शेयर 10 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी के  बोर्ड ने 19 दिसंबर 2022 रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी आज भी स्टॉक मार्केट में एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड कर रही है। बता दें, इससे पहले कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 15 दिसंबर तय किया था। जिसे बाद में बदलकर 19 दिसंबर 2022 कर दिया था। 

आज से खुल गया है इस कंपनी का आईपीओ, निवेश से समझें ग्रे मार्केट के संकेत 

इस साल कंपनी ने दिया है ताबड़तोड़ रिटर्न 

कंपनी के शेयरों में इस साल अबतक 134 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर 6 महीने पहले भरोसा जताया होगा उसका रिटर्न अबतक 131 प्रतिशत बढ़ गया होगा। नर्मदा जिलेटिंस ने रिटर्न देने के अपने सिलसिले को पिछले एक महीने के दौरान भी बरकरार रखा है। इस दौरान स्मॉल कैप कंपनी के स्टॉक ने 88 प्रतिशत तक की छलांग लगाई है। बता दें, बीएसई में कंपनी के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 566.15 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 160 रुपये है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments