Home Business हर शेयर पर 150% का मुनाफा बांटने जा रही है ये कंपनी, Ex-Dividend डेट आज 

हर शेयर पर 150% का मुनाफा बांटने जा रही है ये कंपनी, Ex-Dividend डेट आज 

0
हर शेयर पर 150% का मुनाफा बांटने जा रही है ये कंपनी, Ex-Dividend डेट आज 

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में अगर आप भी डिविडेंड देने वाले स्टॉक की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्टॉक मार्केट में आज यानी 3 जनवरी 2023 को श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance Limited) के शेयर एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend) के रूप में ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 150 प्रतिशत का डिविडेंड देगी। बता दें, आज यानी मगंलवार को सुबह कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) में 1.1 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1371.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। 

15 रुपये का होगा फायदा

जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में 4 जनवरी तक रहेगा उसे एक शेयर पर 15 रुपये का फायदा होगा। श्रीराम फाइनेंस ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जनवरी 2023 तय किया है। लेकिन कंपनी T+2 सेटेलमेंट ग्रुप में आने की वजह से आज ही एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड कर रही है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 51,242.24 करोड़ रुपये का है। 

3 बार बोनस देने वाली पीएसयू कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 1 लाख का बना दिया 45 करोड़ रुपये

जिस किसी निवेशक के पार श्रीराम फाइनेंस के शेयर रिकॉर्ड डेट तक रहेंगे उसे 19 जनवरी 2023 दिन बुधवार या उसके डिविडेंड का भुगतान होगा। 

शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन? 

बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। एक साल पहले इस फाइनेंस कंपनी के शेयर का भाव 1253.2 रुपये था। जोकि अब बढ़कर 1371.80 रुपये हो गया है। यानी इस एक साल में 9.4 प्रतिशत की तेजी कंपनी के शेयरों में देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 15 वीक हाई 1,509.25 रुपये है। 

यह भी पढ़ेंः बाजार भाव से सस्ता शेयर बेचेगी ये कंपनी, एक्स-डेट आज

[ad_2]

Source link