
[ad_1]
स्टॉक मार्केट में आज सिर्फ जीएम पॉलीप्लास्ट ही नहीं, SecUR Credentials भी एक्स-बोनस (Ex-Bonus Date) के रूप में ट्रेड करेगी। शेयर बाजार में पिछले साल कंपनी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। अब नए साल में कंपनी बोनस शेयर (Bonus Share) को तोहफा देकर निवेशकों की खुशी दोगुना कर देगी। बता दें, बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) आज है।
1 पर 3 बोनस शेयर देगी कंपनी
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि 3:1 के हिसाब बोनस शेयर योग्य निवेशकों को जारी किए जाएंगे। यानी जिस किसी के पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर के रहेंगे उन्हें हर एक शेयर पर 3 नए शेयर जारी किए जाएंगे। SecUR Credentials ने 4 जनवरी 2023 यानी आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, ‘T+1’ कैटगरी में होने की वजह से बोनस के लिए रिकॉर्ड और एक्स-डेट एक ही है।
1 शेयर पर 6 बोनस शेयर देगी कंपनी, एक्स-बोनस डेट आज
शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
पिछले 6 के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 60 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। निवेशकों के लिहाज से देखें तो पिछला एक महीना शेयरा बाजार में मिला-जुला था। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में महज 1.21 प्रतिशत की ही उछाल देखने को मिली। SecUR Credentials का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 138 रुपये है। और 52 वीक लो 67.15 रुपये है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 31.14 करोड़ रुपये का है।
[ad_2]
Source link