Home Health हर समय छींकना हो सकता है डस्ट एलर्जी का लक्षण, जानिए कारण और बचाव के लिए होम रेमेडीज

हर समय छींकना हो सकता है डस्ट एलर्जी का लक्षण, जानिए कारण और बचाव के लिए होम रेमेडीज

0
हर समय छींकना हो सकता है डस्ट एलर्जी का लक्षण, जानिए कारण और बचाव के लिए होम रेमेडीज

[ad_1]

हाइलाइट्स

डस्ट, पॉलेन ग्रेंस, जानवरों के बाल, फर या पंख के कारण डस्ट एलर्जी की समस्या हो सकती है.
डस्ट एलर्जी में सांस लेने की तकलीफ और बार बार छींक या खांसी की समस्या से जूझना पड़ता है.
हल्दी और एलोवेरा जैसे रोजमर्रा के उपयोग वाले आइटम इसके उपचार में मदद कर सकते हैं.

Home Remedies for Dust Allergy –बार बार छींकना और खांसना जुखाम-बुखार के साथ ही डस्ट एलर्जी का भी लक्षण हो सकता है. पॉल्यूशन, मौसम, फूड और माइक्रोऑर्गेनिज्म के असर से डस्ट एलर्जी की समस्याएं बढ़ने लगी हैं. जब बॉडी किसी परिस्थिति या पदार्थ के लिए रेसिस्टेंट नहीं होती तब उसके रिस्पॉन्स में एलर्जी के लक्षण दिखाई पड़ते हैं. एलर्जी को नजरंदाज करना एक बड़ी गलती हो सकती है. एलर्जी और एलर्जन की पहचान करना कभी कभी थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन अक्सर इसका कारण पॉलेन ग्रेंस, डस्ट, कॉकरोच, जानवरों के बाल, फर या पंख, और मोल्ड या यीस्ट जैसे सूक्ष्मजीव होते हैं. आइए जानते हैं डस्ट एलर्जी के आम लक्षणों के बारे में-

ये भी पढ़ें: Hibiscus Tea: प्रेग्नेंसी में गुड़हल की चाय पीना सेफ है या नहीं, जानें क्या हो सकते हैं इसके नुकसान?

डस्ट एलर्जी के लक्षण –
स्टाइल क्रेज डॉट कॉम के मुताबिक छींक आना और नाक बहना डस्ट एलर्जी का सबसे आम लक्षण होता है. एलर्जी में कभी कभी आंखें लाल हो जाती हैं और उनमें खुजली भी होती है. इस दौरान बॉडी के अलग अलग पार्ट्स में खुजली की समस्या हो सकती है.इसके अलावा सांस लेने में तकलीफ, टाइट चेस्ट या खांसी जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं. लक्षणों के पहचान होने पर कुछ आसान होम रेमेडीज से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है :

हल्दी :
डस्ट एलर्जी के लिए आधा चम्मच हल्दी एक ग्लास दूध में मिलाकर गरम कर लें, इसमें शहद और काली मिर्च मिलाना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. दिन दो बार इसका सेवन बॉडी में एलर्जी बढ़ाने वाले हिस्टामाइंस को रिलीज होने से रोकता है और अपने एंटीबैक्टीरियल गुणों के चलते एलर्जी से बचाव में मदद करता है. 

एलोवेरा :
दिन में दो बार ¼ कप एलोवेरा जूस का सेवन एलर्जी के दौरान होने वाली सूजन और दर्द से राहत दिलाता है. एलोवेरा के एंटी इन्फ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक गुण भी एलर्जी में लाभदायक होते हैं.

ग्रीन टी :
दिन में 3- 4 बार ग्रीन टी का सेवन एलर्जी के लिए रामबाण उपाय हो सकता है. एक कप गरम पानी में 5-10 मिनट टी बैग डालकर ग्रीन टी तैयार लें. ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट गुणों वाला इजीसीजी मौजूद होता है जो डस्ट एलर्जी के उपचार में फायदा पहुंचाता है.

ये भी पढ़ें: कहीं बच्चों को इन वजहों से तो नहीं हो रहे स्किन पर रैशेज? रहें अलर्ट, यूं करें बचाव

घी :
एलर्जी के लिए ¼ छोटा चम्मच शुद्ध घी गुड़ के साथ ले लें. ये नसल पैसेज में गरमी पहुंचाता है और छींक कंट्रोल करने में मदद करता है. 

Tags: Health, Home Remedies, Lifestyle

[ad_2]

Source link