हाइलाइट्स
भगवान शिव को सावन का महीना बेहद प्रिय है.
सावन मास में किए जाने वाले उपाय अधिक फलदायी माने जाते हैं.
Sawan Maas 2023 Astro Tips : सावन का महीना चल रहा है और इस दौरान धार्मिक ग्रंथ और ज्योतिष शास्त्र में बताए उपाय करने से जातक को अनेक तरह के लाभ मिलते हैं. सावन का महीना भोलेनाथ को बेहद प्रिय है और इस दौरान उनकी पूजा आराधना करना प्रत्येक जातक के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है. इस दौरान भोलेनाथ की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है, क्योंकि भगवान शिव को तंत्र का देवता भी कहा जाता है. इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपकी आमदनी में वृद्धि हो, आपका शरीर रोग मुक्त हो और आपके हर काम सफल हों तो आज ही इन उपायों को करके लाभान्वित हो सकते हैं. कौनसे हैं वे उपाय जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य विनोद सोनी पोद्दार से.
सावन में किए गए छोटे-छोटे उपाय बड़ा फायदा देने वाले होते हैं. आज जानेंगे कुछ ऐसे ही अचूक उपायों के बारे में.
1. आमदनी बढ़ाने के लिए
सावन के महीन में किसी भी दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और उसकी यथा विधि पूजन करें. इसके बाद नीचे लिखे मंत्र का 108 बार जप करें.
मंत्र – ऐं ह्रीं श्रीं ऊं नम: शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं
नोट – प्रत्येक मंत्र के साथ बिल्वपत्र पारद शिवलिंग पर चढ़ाएं. बिल्वपत्र के तीनों दलों पर लाल चंदन से क्रमश: ऐं, ह्री, श्रीं लिखें.
यह भी पढ़ें – सपने में पैसों का लेन-देन शुभ या अशुभ, रुपए खोना किस बात का संकेत? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
अंतिम 108वां बिल्वपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद निकाल लें और उसे अपने पूजन स्थान पर रखकर प्रतिदिन उसकी पूजा करें. माना जाता है ऐसा करने से व्यक्ति की आमदानी में इजाफा होता है.
2. रोगमुक्ति के लिए
सावन में किसी भी दिन भगवान शिव के मंदिर में जाकर शिवलिंग का दूध और काले तिल से अभिषेक करें. अभिषेक के लिए तांबे के बर्तन को छोड़कर किसी अन्य धातु के बर्तन का ही उपयोग करें. अभिषेक करते समय ऊं जूं स: मंत्र का जाप करते रहें. इसके बाद भगवान शिव से रोग निवारण के लिए प्रार्थना करें. भगवान शिव की कृपा से आप शीघ्र ही रोग मुक्त हो जाएंगे.
3.सुख-समृद्धि के लिए उपाय
सुगंधित तेल से भगवान शिव का अभिषेक करने पर घर की सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिले हुए दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें.
4. मनोकामना पूर्ति का उपाय
प्रतिदिन 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं, साथ ही एकमुखी रुद्राक्ष भी अर्पण करें. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें – आए दिन बनी रहती है आर्थिक तंगी, अपनाएं तांबे के कलश के 4 ज्योतिष उपाय, किस्मत बदलते नहीं लगेगी देर
5. हर परेशानी होगी दूर
अगर आपके घर में किसी भी प्रकार की परेशानी हो, तो सावन में रोज सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करें और गुग्गुल की धूप दें. घर में शांति बनी रहेगी और परिजनों में आपसी प्रम बढ़ेगा.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, Shrawan maas
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 02:25 IST