हाइलाइट्स
महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 को मनाई जा रही है.
इस दिन महादेव ने माता पार्वती संग विवाह किया था.
Mahashivratri 2024 Upay : भगवान शिव के भक्तों की लंबी कतार है, हर भक्त चाहता है कि वह अपने महादेव को प्रसन्न करें और उनका आशीर्वाद ग्रहण करें. इसके लिए महाशिवरात्रि के दिन कई उपाय किए जाते हैं, जिनका लाभ बहुत जल्दी भक्तगण को प्राप्त होता है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन मध्य रात्रि 12:00 बजे किया जाने वाला एक सटीक उपाय आपके जीवन की हर समस्या को हल कर सकता है. कौन सा है वह उपाय और किस तरह करना चाहिए आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
महाशिवरात्रि पर करें खास उपाय
महाशिवरात्रि के दिन एक धतूरा तोड़ लें.
अब रात 12:00 बजे घर के पास किसी भी शिव मंदिर में जाकर धतूरा रात्रि 12:00 बजे ही भगवान शिव पर अर्पित करें.
आधे घंटे तक धतूरा शिवलिंग पर चढ़ा रहने दें.
अब इस दौरान मंदिर के बाहर बैठकर ‘श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र’ का जाप करें.
यह भी पढ़ें – केतु और बृहस्पति बना रहे नवपंचम योग, 3 राशियों की बदल जाएगी किस्मत, मिलेगा भाग्य का साथ
आधे घंटे इस मंत्र का जाप करने के बाद 12:30 बजे धतूरा उठाकर घर ले आएं.
अब इस धतूरे को लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान, व्यापार स्थान, खेत आदि जगहों पर रख सकते हैं.
कब करें ये उपाय
वैसे तो ये उपाय आप किसी भी मासिक शिवरात्रि पर सकते हैं, लेकिन महाशिवरात्रि पर करने से इसका परिणाम जल्द प्राप्त होगा.
इस उपाय को रात्रि 12 बजे शुरू करते हुए धतूरे को 4 बजे के पहले-पहले धन स्थान, नौकरी या व्यापार स्थान या फिर खेत में रख दें.
यह भी पढ़ें – महाशिवरात्रि पर करें काली मिर्च और काले तिल का उपाय, आने वाली मासिक शिवरात्रि पर पूरी होगी मनोकामना
किस तरह की परेशानी होगी दूर
अगर कोई व्यक्ति व्यापार या नौकरी से बहुत ज्यादा परेशान है और उसे कोई रास्ता समझ नहीं आ रहा है तो ये उपाय कर सकता है.
अगर किसी व्यक्ति की खेत में आशा अनुसार फसल नहीं उग रही है तो वे भी ये उपाय कर सकते हैं.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, Mahashivratri
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 08:48 IST