Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeNationalहर साल बढ़ रही है अमिताभ बच्चन की कमाई, जया बच्चन के...

हर साल बढ़ रही है अमिताभ बच्चन की कमाई, जया बच्चन के राज्यसभा नामांकन से सामने आई संपत्ति


ऐप पर पढ़ें

Jaya Bachchan Net Worth: सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन की कमाई हर साल बढ़ रही है। पिछले साल उन्‍होंने 273 करोड़ रुपए कमाए। इसका खुलासा राज्‍यसभा चुनाव के लिए नामांकन में उनकी पत्‍नी जया बच्‍चन के एफिडेबिट से हुआ है। राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जया बच्‍चन को एक बार फिर उम्‍मीदवार बनाया है। नामांकन में दाखिल शपथ पत्र में जया बच्‍चन के साथ-साथ उनके पति अमिताभ बच्‍चन की कमाई भी सामने आई है। इसके मुताबिक बच्‍चन दंपती के पास 800.49 करोड़ की चल और 200.14 करोड़ की अचल संपत्ति है। यानी दोनों मिलाकर करीब एक हजार करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। अमिताभ बच्‍चन के पास 12.75 लाख रुपए और जया बच्‍चन के पास 57 हजार रुपए नगद हैं।  

शपथ पत्र के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,63,56,190 रुपये की कमाई की थी। जबकि पांच साल पहले यानी 2018-19 में उनकी कमाई 25,54,420 रुपये थी। वित्तीय वर्ष 2022-23 में अमिताभ बच्चन की कमाई 273,74,96,590 रुपये, 2020-21 में 226,30,11,810 रुपये, 2019-20 में 152,19,16,340 रुपये और 2018-19 में 193,66,97,120 रुपये की थी। इसके अलावा जया बच्चन के पास 57,507 रुपये और अमिताभ बच्चन के पास 12,75,446 रुपये नगद हैं। जया बच्चन के पास 9,82,385 रुपये की मोटर व्हीकल है। वहीं अमिताभ बच्चन के नाम पर 17 करोड़ 66 लाख रुपये से ज्यादा की लग्जरी कारें हैं। इसके अलावा जया बच्चन के पास जहां 40 करोड़ 97 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी है। वहीं अमिताभ बच्चन के पास 54 करोड़ 77 लाख रुपये की ज्वैलरी है।

इसके अलावा जया बच्‍चन के पास 10.11 करोड़ रुपये की एफडी है। अमिताभ बच्‍चन के नाम पर 120 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी है। इसके अलावा जया के पास 5.18 करोड़ रुपये के बैंक बांड हैं। जबकि अमिताभ बच्‍चन के पास 182 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक बांड हैं। जया बच्‍चन ने 29.79 करोड़ रुपये का कर्ज लोगों को दे रखा है जबकि अमिताभ ने 359 करोड़ रुपये का कर्ज दिया हुआ है। जया बच्‍चन पर 88.12 करोड़ और अमिताभ बच्‍चन पर 17.06 करोड़ रुपये की देनदारियां भी बकाया हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ के प्रतीक्षा और जलसा को मिलाकर चार बंगले हैं। हाल ही में उन्‍होंने अयोध्‍या में भी प्रॉपर्टी खरीदी है। इसके अलावा उनके पास मर्सीडीज बेंच, लैंड क्रूजर और लेक्‍सस जैसी कई लग्‍जरी गाड़ियां हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments