[ad_1]
गुड मॉर्निंग कहना केवल अपनों के साथ ही शोभा नहीं देता बल्कि आप किसी भी फॉर्मल रिलेशन के साथ भी ऐसा कर सकते हैं। हमारी कान्टेंक्ट लिस्ट में भी कुछ ऐसे नाम होते हैं। जिनके साथ रिश्ते बहुत ही फॉर्मल से होते हैं। ऐसे में उन्हें गुड मॉर्निंग बोलने के लिए बहुत सोचना पड़ता है। आप चाहें तो इन खूबसूरत गुड मॉर्निंग बोलने वाली शायरियों के साथ उन्हें भी आसानी से गुड मॉर्निंग का मैसेज भेज सकती हैं।
Good Morning Wishes In Hindi
हर सुबह आपको सलाम दे,
हर एक फूल आपको मुस्कान दे,
करते हैं यह दुआ हम खुदा से,
खुदा आपको नए सवेरे के साथ
कामयाबी का नया आसमान दे।
सुप्रभात
सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है,
चाँद को रात का मेहमान बनाया है,
कोई इंतजार कर रहा है मेरे पैगाम का,
ठंडी हवाओं ने मुझे अभी बताया है।
नई नई सुबह नया नया सवेरा,
सूरज की किरण और हवा का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।
शुभ प्रभात । Good Morning
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये नई सुबह,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
सुबह-सुबह कलियों के खिलने के साथ,
नए दिन के एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये उत्साह और विश्वास के साथ,
दिन शुरू हो आपका एक मुस्कान के साथ।
शुभ प्रभात!!
ऐ सूरज मेरे दोस्त को ये पेगाम देना,
खुशी से भरा दिन हँसी की शाम देना,
जब खोले वो सुबह सुबह अपनी आँखें,
तो उस के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका खुशी में,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
शुभ प्रभात!!
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
सुप्रभात!
हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं।
सुप्रभात
सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
सुप्रभात दोस्तों
[ad_2]
Source link