Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeBusinessहर 1 शेयर पर मिलेंगे 6 बोनस शेयर, कंपनी ने किया रिकॉर्ड...

हर 1 शेयर पर मिलेंगे 6 बोनस शेयर, कंपनी ने किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान, लिस्टिंग के बाद 491% रिटर्न 


ऐप पर पढ़ें

Bonus Share: स्मॉल-कैप कंपनी जीएम पॉलीप्लास्ट लिमिटेड (GM Polyplast Ltd) अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा देने जा रही है। कंपनी ने अपने निवेशकों को 6:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय किया गया। हालांकि, इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयर आज 5% के लोअर सर्किट में चले गए। कंपनी के शेयर आज 1,058.15 रुपये पर बंद हुए।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी के बोर्ड द्वारा 6:1 बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान हो गया है। कंपनी ने आज एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि “यह सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशन्स एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) 2015 के विनियम 42 के अनुसार, कंपनी 6:1 के रेशियो में बोनस शेयर का भुगतान करेगी। यानी हर एक शेयर पर कंपनी के 6 बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इसके लिए बुधवार 04 जनवरी 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।” 

यह भी पढ़ें- गिरते बाजार में बिखर गए अडानी ग्रुप के शेयर: निवेशकों के डूब गए ₹1.7 लाख करोड़

कंपनी ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

जीएम पॉलीप्लास्ट लिमिटेड के शेयर आज बीएसई पर ₹1058.15 की 5% लोअर सर्किट सीमा पर बंद हुए। स्टॉक 14-10-2020 को बीएसई में लिस्ट हुआ था  और तब से अब तक यह 491.97% उछल चुका है। पिछले 1 साल में, शेयर की कीमत 24 दिसंबर 2021 के ₹168 से बढ़कर वर्तमान शेयर प्राइस तक पहुंच गया। इस दौरान इसने 529.85% का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger stock return) दिया है। पिछले छह महीनों में स्टॉक ने 344.41% और पिछले 1 महीने के दौरान 4.94% का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- बिकने जा रही अनिल अंबानी की एक और कंपनी, मिल गया खरीदार, शेयर में लगा 5% का अपर सर्किट 

कंपनी का कारोबार

यह इंडस्ट्रियल सेक्टर की कंपनी है। इसका मार्केट कैप ₹203.46 करोड़ है। एचआईपीएस, एबीएस, पीईटी, पीपी, एचडीपीई शीट्स और ग्रैन्यूल्स के Top प्रोडक्ट्स में से एक, जीएम पॉलीप्लास्ट लिमिटेड ने 2003 में परिचालन शुरू किया। जीएम पॉलीप्लास्ट लिमिटेड की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज क्रमशः सिलवासा और मुंबई में स्थित हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments