Home National हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक का घर ‘महल’ की शक्ल में मकान, कुर्की में मिले एंटीक-विदेशी कीमती सामान

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक का घर ‘महल’ की शक्ल में मकान, कुर्की में मिले एंटीक-विदेशी कीमती सामान

0
हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक का घर ‘महल’ की शक्ल में मकान, कुर्की में मिले एंटीक-विदेशी कीमती सामान

[ad_1]

Haldwani News Update Hindi: हल्द्वानी हिंसा में दंगाइयों के खिलाफ पुलिस का ऐक्शन जारी है। 8 फरवरी को हल्द्वानी के वनभूलपुरा में आगजनी, पत्थरबाजी और पेट्रोल बमों के इस्तेमाल करने के बाद दंगाई फरार हो गए थे।

पुलिस छानबीन में हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक व उसक बेटा अब्दुल मोईद फरार चल रहा है। शनिवार को हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड वांडेट अब्दुल मलिक के घर हुई कुर्की की कार्रवाई के दौरान उसके मकान में एंटीक और विदेशी सामान की भरमार मिली।

एक मकान में दर्जनभर से ज्यादा कमरों में थोक के भाव महंगा और कीमती सामान भरा था। जिम की मशीनों से लेकर महंगी घड़ियां और महाराजा तलवार तक टीम को घर मे मिलीं। राजा महाराजाओं की तरह शौक रखने वाले अब्दुल मलिक के घर से पुलिस ने तलवार से लेकर सुई तक पूरा सामान जब्त कर लिया है।

वनभूलपुरा हिंसा का वांटेड अब्दुल मलिक और उसका परिवार राजा-महाराजाओं की जिंदगी जी रहा था। पुलिस जब उसके घर कुर्की के लिए पहुंची तो दंग रह गई। महल की शक्ल में मकान और उसके अंदर रखा एंटीक और विदेशी सामान किसी राजमहल से कम नहीं था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मलिक के एक मकान में 12 से ज्यादा कमरे हैं। कोई कमरा विदेशी और महंगी घड़ियों से भरा था तो दूसरा कमरा विदेशी इत्र खुशबू से महक रहा था। घरों की दीवारों पर एंटीक आइटम और विदेशी साज-सज्जा का सामान लगा था।

जानकारी के मुताबिक हर कमरे में हजारों की कीमत के सोफा सेट पड़े हुए थे। घर के मुख्य हिस्से में लाखों की कीमत का महाराजा डायनिंग सेट, महाराजा तलवार भी रखी थी।

एक कमरे में जिम ट्रेड मिल और एक्सरसाइज जिम साइकिल भी मिली। शान-ओ-शौकत के लिहाज से मलिक के घर में मिले सामान को देखकर पुलिस टीम भी दंग रह गई। वहीं पुलिस ने घर के बाथरूम में लगे गीजर आदि को भी जब्त किया।

अलग-अलग देशों की मुद्राएं भी मिलीं

पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक मलिक के घर में जब टीम ने छानबीन शुरू की तो वहां रखी अलमारियों में भरतीय मुद्रा के साथ-साथ विदेशी मुद्राओं के नोट भी मिले।

जानकारी के मुताबिक इनमें बांग्लादेशी मुद्रा, नेपाली मुद्रा, सउदी अरब की मुद्रा व अन्य देशों की मुद्रा भी शामिल है। हालांकि उनकी संख्या कितनी है इसके बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है। फिलहाल इन सभी को जब्त कर लिया गया है।

यह सामान शनिवार को हुआ जब्त

सोफा सेट, महाराजा डायनिंग सेट, फ्रिज, अलमारी, विदेशी महंगे ब्रांड की घड़ियां, अरब देशों के इत्र, एसी, कंप्यूटर, प्रिंटर, गीजर, ऑइल हीटर, टीवी, अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स के आइटम, तलवार, ज्वैलरी, पंखे, बेड, गद्दे, पर्दे, दरवाजे, खिड़कियां, स्कूटी आदि।

[ad_2]

Source link