01
जिनकी हाइट कम है, उन्हें बोल्ड या बड़े बड़े प्रिंट वाली साड़ी से दूरी बनानी चाहिए. ये आपके लुक को शॉर्ट बना सकते हैं, इसलिए आप जहां तक हो उन साड़ियों का चुनाव करें, जिनके प्रिंट्स छोटे हों और उन पर महीन काम किया गया हो. आलिया भट्ट ने भी यहां ऐसी ही साड़ी स्टाइल की है, जिसमें वे काफी खूबसूरत दिख रही हैं. Image: Instagram/ Alia Bhatt