हाइलाइट्स
शोधों में पाया गया है कि होल ग्रेन हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने में काफी सहायक होता है.
बारली यानी जौ का सेवन भी बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में फायदेमंद है.
Whole Grains That Lower Cholesterol: अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल यानी बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या से जूझ रहे हैं तो यह आपके हार्ट को नुकसान पहुचा सकता है और आप दिल के मरीज बन सकते हैं. यही नहीं, अगर आपका गुड कोलेस्ट्रॉल कम हो गया है तो भी ये हार्ट डिजीज की वजह बन सकता है. आपको बता दें कि आपका डाइट आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को काफी प्रभावित करता है. अगर आप अपने डाइट में कुछ खास तरह के अनाज को शामिल करें तो इससे कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है, यह आपकी सेहत को बेहतर रखने में भी मदद कर सकता है. यहां हम आपको बताते हैं कि कोलेस्ट्रॉल की समस्या को ठीक करने के लिए किन अनाजों का सेवन बेस्ट माना जाता है और क्यों.
कोलेस्ट्रॉल की समस्या को कंट्रोल करने वाले 3 अनाज
ओट्स का सेवन
हेल्थलाइन के मुताबिक, शोधों में पाया गया है कि होल ग्रेन हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने में काफी सहायक होता है. इनके सेवन से हार्ट अटैक और हार्ट स्ट्रोक का खतरा 20 प्रतिशत तक कंट्रोल किया जा सकता है. ओट्स यानी जई में बीटा-ग्लूकन पाया जाता है, जो एक तरह का घुलनशील फाइबर होता है. यह तेजी से कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है. इस तरह अगर आप ओट्स का सेवन रेगुलर करें तो एलडीएल कोलेस्ट्रॉल 7% तक कम हो सकता है.
बारली यानी जौ का सेवन
बारली यानी जौ का सेवन भी बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में काफी फायदेमंद होता है. इसमें बीटा-ग्लूकन पाया जाता है जो बैड एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकता है. जिससे आप हार्ट अटैक, आर्टरी में किसी तरह की समस्या या स्ट्रोक जैसी जानलेवा खतरे से बच सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : शरीर के नस-नस में खून को साफ कर देगा गिलोय, कब्ज को करे झट से दूर, 5 फायदे जान हैरान रह जाएंगे आप
ब्राउन राइस का सेवन
वेरीवेलहेल्थ के मुताबिक, ब्राउन राइस भी कोलेस्ट्रॉल के लिए अच्छा होता है. एक शोध में पाया गया है कि नियमित रूप से ब्राउन राइस खाने से एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिल सकती है. बता दें कि एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से दिल का दौरा और स्ट्रोक सहित कई स्वास्थ्य स्थितियों का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन अगर आप कम कोलेस्ट्रॉल वाले आहार को अपनाएं तो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- पेट के लिए रामबाण है हींग का पानी, मिनटों में करें तैयार, 5 फायदे देख दंग रह जाएंगे आप
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Eat healthy, Health, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 14:19 IST