ऐप पर पढ़ें
Just Corseca ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए भारत में दो नए ट्रू वायरलेस इयरबड्स- Soundwave और Skybeats को लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपने ब्लूटूथ स्पीकर Albatross की भी एंट्री करा दी है। साउंडवेव इयरबड्स की कीमत 1,599 रुपये है। यह ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में आता है। वहीं, स्काइबीट्स ट्रू वायरलेस इयरबड्स की बात की करें तो यह भी ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में आता है। इसके लिए आपको 1399 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
ऐल्बाट्रॉस ब्लूटूथ स्पीकर को कंपनी ने 2299 रुपये के प्राइसटैग के साथ लॉन्च किया है और यह RGB लाइट्स के साथ लॉन्च किया है। कंपनी के इन नए प्रोडक्ट्स को आप कंपनी की वेबसाइट, लीडिंग ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं।
साउंडवेव
दमदार साउंड वाले कंपनी के इन बड्स में कॉलिंग के लिए 6-माइक्रोफोन ऑफर कर रही है। इसके अलावा इनमें ANC+ENC नॉइज कैंसलेशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है। शानदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इनमें 13mm के HIFI ड्राइवर दिए गए हैं। इन बड्स की बैटरी भी दमदार है, जो सिंगल चार्ज पर 40 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम ऑफर कर रही है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है।
स्काइबीट्स
इन बड्स में कंपनी क्वॉड माइक्रोफोन ऑफर कर रही है, दो क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। इनमें भी ANC के साथ ENC दिया गया है। इनमें दिए गए 10mm के HIFI ड्राइवर दमदार साउंड ऑफर करते हैं। इन बड्स का बैटरी बैकअप भी दमदार है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप दिया जा रहा है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.3 दे रही है।
नए सैमसंग फोन में 50MP का मेन और 32MP फ्रंट कैमरा, डिस्प्ले भी धांसू
ऐल्बाट्रॉस पोर्टेबल स्पीकर
जबर्दस्त साउंड के लिए इस स्पीकर में 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, AUX, FM और टीएफ कार्ड सपोर्ट दिया गया है। इसमें RGB लाइट्स भी दी गई है। खास बात है कि कंपनी इसमें वॉइस रिकॉर्डिंग भी दे रही है। हाउसपार्टी के लिए यह स्पीकर बेहद शानदार है।