Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeNationalहाथरस में पार्टियों के बागी और कई निर्दलीय बिगाड़ रहे यूपी निकाय...

हाथरस में पार्टियों के बागी और कई निर्दलीय बिगाड़ रहे यूपी निकाय चुनाव का समीकरण


ऐप पर पढ़ें

हाथरस निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कब किसे कितना नुकसान पहुंचा सकते है, लोग इसका आंकलन करने में जुटे है। मगर हर निकाय में बागी और निर्दलीय फिलहाल नुकसान करते दिख रहे है। कुछ जगह निर्दलीय प्रत्याशी कड़ी टक्कर दे रहे है। मतदान में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 11 मई को मतदान होना है। नाम वापसी के बाद पार्टियों ने कुछ जगह बागियों को जाकर मनाया, लेकिन जनपद में कोई बागी नहीं माना। जो टिकट के प्रवल दावेदार थे। जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो वह निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में आ गये और बजूद दिखा रहे है। अब पार्टी के लोग अपना अपना गणित बिठा रहे है कि बागी और निर्दलीय कितना कितना नुकसान पहुंचा सकते है। 

इसके लिये प्रत्याशियों ने अपनी अपनी टीम लगा रखी है जोकि नफा और नुकसान का आंकलन कर रही है। मगर कुछ निकायों में हालात ऐसे है कि वहां बागी पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा सकते है। पार्टी के वोट बैंक में सैंधमारी कर रहे है। हाथरस नगर पालिका में केवल दो निर्दलीय यहां कुल छह प्रत्याशी मैदान में है। चार दलीय प्रत्याशियों के अलावा केवल दो निर्दलीय प्रत्याशी है। इसलिए यहां कोई निर्दलीय किसी का गणित बिगाड़ता नहीं दिख रहा है,लेकिन अंदरखाने पार्टी के नाराज नेता अपने ही प्रत्याशियों के विरोध में लगे है। अपने समर्थकों को संदेश भी दे रहे है। इस विरोध का पार्टी का कुछ न कुछ नुकसान हो सकता है।

यूपी निकाय चुनाव: पहले चरण की वोटिंग में गड़बड़ी, मतदाता सूची से पूरी कॉलोनी ही गायब कर दी

सादाबाद में निर्दलीय बिगाड़ रहे गणित

सादाबाद नगर पंचायत में कुल पन्द्रह प्रत्याशी मैदान में है। एक निर्दलीय प्रत्याशी एक प्रमुख दल के प्रत्याशी का गणित बिगाड़ता दिख रहा है। वह पूरी दमखम के साथ चुनावी मैदान में है। कुछ अन्य दलीय प्रत्याशी एक दूसरे के वोट बैंक में सैधमारी करने में लगे है। इसलिए यहां मुकाबला रोमांचक होता जा रहा है।

सिकंदराराऊ नगर पालिका का हाल

सिकंदराराऊ नगर पालिका में दस प्रत्याशी मैदान में डटे है। यहां औबेसी ने पहली बार अपनी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का प्रत्याशी मैदान में उतारा है। यहां निर्दलीय प्रत्याशियों की कोई कमी नहीं है।

मुरसान में भाजपा का बागी मैदान में

मुरसान नगर पंचायत में सात प्रत्याशी मैदान में है। यहां पूर्व चेयरमैन गिर्राज किशोर शर्मा को भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वह बागी हो गये और निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में आकर अपना पूरा दम लगा रहे है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments