Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeLife Styleहाथी और चींटी के ये मजेदार जोक्स पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट,...

हाथी और चींटी के ये मजेदार जोक्स पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़ें फनी जोक्स


ऐप पर पढ़ें

हंसना आजकल बहुत जरूरी है क्योंकि काम और तनाव की वजह से लोगों के चेहरे से हंसी गायब हो गई है। ऐसे में किसी के चेहरे पर अगर आप वापस से मुस्कुराहट ला रहे हैं तो ये किसी पुण्य से कम नही है। तो इस पुण्य काम को जारी रखने के लिए इन मजेदार जोक्स का सहारा ले सकते हैं। हाथी और चींटी के ये जोक्स हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द पैदा कर देंगे।

Jokes In Hindi

हाथियों के अस्पताल में

एक बेड पर बीमार हाथी लेटा हुआ था….

उसी के साथ वाले बेड पर कुछ चींटियाँ

भी बैठी हुई थी….

तभी किसी ने चीटियों से पूछा

की तुम लोग यहाँ क्यों बैठी हो ?

सारी चीटियों ने एक साथ कहा :

हमें लगा शायद इस हाथी को कही

खून की जरुरत ना पड़ जाए

इसलिए हम सब बैठे हुए है !!


टीचर : सोनू बताओ अगर तुम्हारे पास 12 आम है

और अगर कोई तुमसे 2 आम लेले तो

तुम्हारे पास कितने आम बचेंगे ?

सोनू : 12 आम….

टीचर : और अगर कोई जबरदस्ती

तुमसे छीन ले तो ?

सोनू : तो मैम मेरे पास

1 लाश और 12 आम बचेंगे !!

बॉस ने अपने जूनियर के सामने 

पानी भरे गिलास में एक छोटा सा कंकड़ डाल दिया

और सबसे पूछा की “ कंकड़ क्यों डूब गया ”

सभी ने एक जैसा जवाब दिया 

सर कंकड़ भारी था इसलिए डूब गया 

फिर बॉस ने अपने प्रिय चेले से पूछा

तुम बताओ कंकड़ क्यों डूब गया 

उसने बहुत ही सुंदर जवाब दिया 

“सर मुझे तो एक बात समझ आई की 

जिसको आपने छोड़ दिया समझो वो डूब गया…. “



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments