
[ad_1]
गुड मॉर्निंग और गुड नाइट विश करने को एक अच्छी आदत माना जाता है। कहते हैं कि हर किसी को सुबह के समय अपनों को गुड मॉर्निंग कहना चाहिए या फिर गुड मॉर्निंग विश देनी चाहिए। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास गुड मॉर्निंग विशेज जिन्हें आप अपने अपनों को भेज सकते हैं, साथ ही वॉट्सएप स्टेटप पर भी इन्हें लगाया जा सकता है।
शानदार गुड मॉर्निंग मैसेज
वक्त और हालात सदा बदलते रहते है,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त,
कभी नहीं बदलते।
सुप्रभात
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
गुड मॉर्निंग
अच्छे मित्र,अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत,
हरा नहीं सकती।
गुड मॉर्निंग
ऐ मेरे मालिक,
आशीर्वाद की वर्षा करते रहो,
खाली झोलिया सबकी भरते रहो,
तेरे चरणों में सर को झुका ही दिया है,
गुनाहो की माफी और दुखों को दूर करते रहो,
शुक्र है मालिक तेरा, शुक्र है, शुक्र है।
गुड मॉर्निंग
ईश्वर कहते है उदास न हो, मैं तेरे साथ हुं।
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हुं।
गुड मॉर्निंग
जब, बगैर किसी वजह के,
खुशी महसूस करो तो,
यकीन कर लो की,
कोई न कोई, कंही न कंही,
तुम्हारे लिए दुआ कर रहा है।
गुड मॉर्निंग
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता।
गुड मॉर्निंग
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा होता है।
गुड मॉर्निंग
आसमां पर ठिकाने किसी के नहीं होते,
जो जमीं के नहीं होते वो कहीं के नहीं होते।
गुड मॉर्निंग
ठोकर नहीं खाएंगे जनाब,
तो कैसे जानेंगे की आप पत्थर के बने है या शीशे के।
गुड मॉर्निंग
दुनिया तो एक ही हैं,
फिर भी सबकी अलग है।
गुड मॉर्निंग
मोह इतना न करे कि बुराइया छुप जाए,
और घृणा भी इतनी न करे कि अच्छाइयां देख ही न पाएं।
गुड मॉर्निंग
थमती नहीं जिन्दगी कभी किसी के बिना,
लेकिन ये गुजरती भी नहीं,
अपनों के बिना।
गुड मॉर्निंग
मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख,
कर्म अच्छे तू करता चल फिर ईश्वर की महिमा देख।
गुड मॉर्निंग
हाथों की लकीरो का भी अजब खेल है मेरे प्रभु,
मुट्ठी में है मेरी पर काबू में है तुम्हारी।
गुड मॉर्निंग
Good Morning Wishes: अपनों की हर सुबह बनाएं स्पेशल, भेजें ये पॉजिटिव गुड मॉर्निंग मैसेज
[ad_2]
Source link