Home Tech & Gadget हाथों-हाथ खरीदने वाला Offer: अमेजन सेल में 38% तक की छूट पर ₹15000 से कम के इतने सारे फोन

हाथों-हाथ खरीदने वाला Offer: अमेजन सेल में 38% तक की छूट पर ₹15000 से कम के इतने सारे फोन

0
हाथों-हाथ खरीदने वाला Offer: अमेजन सेल में 38% तक की छूट पर ₹15000 से कम के इतने सारे फोन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अमेजन की रिपब्लिक डे सेल चल रही है। इस सेल में 15,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप पॉकेट-फ्रेंडली स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में हैं जिनकी कीमत 15,000 से अंदर हो। इनमें Samsung, Redmi, Realme, Oppo, Poco जैसे कई स्मार्टफोन्स शामिल हैं। ये सेल 18 जनवरी तक चलेगी। देखें अमेजन पर 38% के डिस्काउंट पर मिलने वाले इन फोन्स के बारे में:  

 

1. Redmi 12 5G

6GB रैम वाले रियलमी के इस फोन शानदार फोन पर अमेजन की रिपब्लिक डे सेल में 28% की छूट मिल रही है। इस डिस्काउंट के बाद फोन को 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन में 50MP का AI ड्यूल कैमरा है और 5000mAh बैटरी है। 

 

2. Samsung Galaxy M14 5G 

6000mAh बैटरी वाले सैमसंग के इस बजट को अमेजन पर 36% के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन 12GB रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा है। 

 

कार चलाने वाले ध्यान दें, 31 जनवरी तक अगर नहीं किया ये काम तो FASTag काम करना बंद कर देगा

 

3. Redmi 13C 5G

रेडमी के इस लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन को अमेजन पर 21% के ऑफ के साथ सेल किया जा रहा है। इस फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 50MP का AI ड्यूल कैमरा है और 5000mAh बैटरी है। 

 

4. realme narzo 60X 5G

128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को रियलमी 21% की छूट के बाद 12,499 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन में 33W SUPERVOOC चार्जर के साथ आता है। 

 

5. iQOO Z7s 5G 

iQOO Z7s 5G अपने स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 6.3 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले प्रदान करता है। 64MP OIS अल्ट्रा स्टेबल कैमरा के साथ आता है। फोन पर 37% का ऑफ मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद फोन को 14,999 रुपये में मिल रहा है। 

 

Redmi की नींद उड़ाने के लिए Realme ला रहा नई ‘Note’ सीरीज, जल्द आ रहा धांसू फीचर्स वाला Note 1

[ad_2]

Source link