Home World हाथ में चाकू लिए शख्स ने अपनी मां को बाल पकड़कर ATM तक घसीटा, फिर…

हाथ में चाकू लिए शख्स ने अपनी मां को बाल पकड़कर ATM तक घसीटा, फिर…

0
हाथ में चाकू लिए शख्स ने अपनी मां को बाल पकड़कर ATM तक घसीटा, फिर…

[ad_1]

वॉशिंगटन. अमेरिका के न्यूयॉर्क (NewYork) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी मां को ही चाकू दिखाकर मौत के घाट उतार देने की धमकी दी. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने अपनी मां को जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती पास के ATM में बाल खींचकर घसीटने की कोशिश की और उन्हें बेरहमी से पीटा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के हवाले से बताया कि, आरोपी एक बिल्डिंग से बाहर आया और उसने अपनी मां के बाल पकड़ लिए, इसके बाद उसने आसपास खड़े लोगों को दूर रहने का निर्देश दिया. वह कथित तौर पर चिल्लायास “मेरे पास मत आओ, मैं उसे मारने जा रहा हूं.” वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी के हाथ में चाकू था, वह अपनी मां के बालों को पीछे से पकड़े हुए था. इसके बाद उसने उन्हें सड़क पर धक्का दे दिया.

160,00,000 किलोमीटर दूर अंतरिक्ष से धरती पर आया पहला लेजर मैसेज, दूसरे ग्रहों के खुलेंगे कई राज, कहीं एलियन तो नहीं वजह?

पीछे हटो, नहीं तो... हाथ में चाकू लिए शख्स ने अपनी मां को बाल पकड़कर ATM तक घसीटा, फिर...

आरोपी को गिरफ्तार करते समय पुलिस को मुठभेड़ का सामना करना पड़ा है. उसकी गिरफ्तारी के दौरान 2 पुलिस अधिकारियों को चोटें आईं. संदिग्ध को निहत्था करते समय एक अधिकारी के हाथ में कट लगा और दूसरे को घुटने में चोट लगी. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) ने अभी तक इस मामले में आरोप तय नहीं किये हैं. वहीं, आरोपी की पहचान भी सार्वाजनिक नहीं की गई है.

Tags: America, Crime News, New York

[ad_2]

Source link