[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT खूब चर्चा में है और बीते एक साल में यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ऑनलाइन सेवाएं में से एक बन चुका है। AI की मदद से ढेरों काम आसानी से किए जा सकते हैं और ChatGPT बिल्कुल असली इंसान की तरह किसी डिश की रेसिपी बताने से लेकर कोडिंग करने जैसे काम फटाफट कर सकता है। अच्छी बात यह है कि आप भारतीय भाषाओं में भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
ChatGPT को बीते कुछ महीनों में कई बार अपडेट किया गया है और यह टूल पहले से ज्यादा पावरफुल, स्मार्ट और एडवांस्ड हुआ है। लेटेस्ट अपडेट में इस चैटबॉट को हिंदी, भोजपुरी और अन्य भारतीय भाषाओं में बातें करने की क्षमता दी गई है। यानी कि अब आप अपनी भाषा में ChatGPT से चैटिंग कर सकते हैं और आपको मनचाहे जवाब मिलेंगे। हालांकि, अभी चुनिंदा भारतीय भाषाओं का सपोर्ट ही इसे मिला है।
AI कर देगा आपका सारा काम, Google Bard फ्री में ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं आप
अपनी भाषा में ऐसे इस्तेमाल करें ChatGPT
1. सबसे पहले आपको ChatGPT की वेबसाइट पर जाकर या मोबाइल ऐप में लॉगिन करना होगा। अगर आपने अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो ईमेल ID की मदद से ऐसा कर सकते हैं।
2. एक बार लॉगिन करने के बाद अपना सवाल करें और आगे लिख दें कि आप हिंदी में जवाब चाहते हैं।
3. इसके अलावा आप अगर हिंदी में सवाल या बात करते हैं तो आपको हिंदी में ही जवाब मिलेगा। यह बात अन्य सपोर्टेड भाषाओं पर भी लागू होती है।
चैटबॉट डिवेलप करने वाली कंपनी OpenAI का कहना है कि अब यूजर्स कई भाषाओं में इससे बातें कर सकते हैं। भारतीय भाषाओं की लिस्ट में बंगाली, भोजपुरी, असमीज और अन्य नाम शामिल हैं। आप आजमाकर देख सकते हैं कि ChatGPT आपकी भाषा में बात कर रहा है या नहीं।
आखिर क्या है ChatGPT? आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के साथ ऐसे बदल रही है आपकी दुनिया
आप ऐसे बना सकते हैं अपना ChatGPT अकाउंट
1. अगर आपने ChatGPT अकाउंट नहीं बनाया लेकिन इस AI चैटबॉट का इस्तेमाल शुरू करना चाहते हैं तो Open AI की वेबसाइट https://chat.openai.com/auth/login पर जाना होगा।
2. सामने दिख रहे वेब पेज पर दिख रहे Sign Up विकल्प पर क्लिक करें।
3. आप चाहें तो Google, Apple या Microsoft ID की मदद से भी लॉगिन कर सकते हैं।
4. अपनी ईमेल एंटर करने के साथ लॉगिन करने के बाद आप सीधे चैटबॉट का इस्तेमाल शुरू कर पाएंगे।
हाल ही में OpenAI ने एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स के लिए मोबाइल ऐप्स लॉन्च की हैं। आप प्ले स्टोर पर जाकर या फिर ऐपल स्टोर के जरिए ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link