मोनालिसा ने अपनी तस्वीरें शेयर कर कौशल जोशी (Kaushal Joshi) और हिना लाड (Hina Laad) को टैग किया है, साथ ही कपल को नए जीवन की शुरुआत की शुभकामनाएं दी हैं. इससे पहले मोनालिसा ने ब्लैक कलर की ड्रेस में पिक्चर्स की थीं जिनमें वे बोल्ड अंदाज में दिखी थीं. उनके जरिए उन्हें ट्रोल का शिकार होना पड़ा जबकि नई तस्वीरों से वे तारीफें बटोर रही हैं. पिक्चर्स को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा था, It’s Time To Rock…(Photo Source- Instagram)