Home Education & Jobs ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के विजेताओं का कल होगा सम्मान, यहां देखें लाइव

‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के विजेताओं का कल होगा सम्मान, यहां देखें लाइव

0
‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के विजेताओं का कल होगा सम्मान, यहां देखें लाइव

[ad_1]

 

।  ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड-2023’ अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है।  दूसरे स्तर की परीक्षा का परिणाम और राज्य टॉपर्स की घोषणा आज शाम चार बजे ऑनलाइन लाइव कार्यक्रम में की जाएगी। विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं, जिले के टॉपरों से अलग से संपर्क किया जाएगा और उन्हें उनके चयन की जानकारी दी जाएगी।

इस ऑनलाइन आयोजन में शिक्षा जगत से जुड़ी प्रमुख हस्तियां मौजूद रहेंगी।  विशिष्ट अतिथि होंगे सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज। इनके अलावा शिक्षाविद् और अमृता यूनिवर्सिटी के निदेशक (प्रवेश) बी.आर. महेश्वर चैतन्य, स्पीडलैब्स के निदेशक प्रवीण गडल्ली और ओसवाल बुक्स की निदेशक स्वाति जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। सभी अतिथि अपने अनुभव छात्रों से साझा करेंगे।

इस तरह हुआ चयन : पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के हजारों छात्र दूसरे स्तर की परीक्षा में शामिल हुए। हर कक्षा में विजेता/टॉपर की दो श्रेणियां हैं- जिला टॉपर और राज्य टॉपर। जिन छात्रों ने अपने ग्रेड में अपने-अपने राज्यों में उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें राज्य का टॉपर चुना गया है। अपने जिले के सभी प्रतिभागियों में से अपने ग्रेड में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को जिला टॉपर चुना गया है। राज्य टॉपर जिस जिले से है, उस जिले में उसके बाद सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्र को जिला टॉपर चुना गया है। 


यहां करें संपर्क 

– हिन्दुस्तान ओलंपियाड-2023 के प्रतिभागी किसी भी शंका के समाधान के लिएहमसे निम्न तरीकों से संपर्क कर सकते हैं: 

– 9513319722 पर कॉल करें

– हमें ईमेल करें निम्नलिखित  आईडी पर:  support@ht-school.com


सीधा प्रसारण होगा

– हिन्दुस्तान ओलंपियाड के सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण

– यूट्यूब पर देखने के लिए: youtube.com/c/Livehindustan पर लॉगइन करें। 

– फेसबुक पर देखने के लिए: facebook.com/LiveHindustanNews पर जाएं।

नकद छात्रवृत्ति और ट्रॉफी मिलेगी

– राज्य टॉपरों की संख्या-124 

– जिला टॉपरों की संख्या-1541

– हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के विजेताओं को ऑनलाइन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। 

– जिला और राज्य टॉपर को नकद छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।   

– सभी प्रतिभागियों को प्रगति समीक्षा रिपोर्ट भी प्रदान की जाएगी। 

– सभी प्रतिभागियों को ओलंपियाड के पार्टनर द्वारा नि:शुल्क पाठ्य सामग्री मुहैया कराई जाएगी।

पूरा होने जा रहा ओलंपियाड का एक और सफर 

– दुनिया के सबसे बड़ेओलंपियाड में से एक ‘हिन्दुस्तानओलंपियाड’की शुरुआत 2015 में हुई थी। इसका आयोजन एचटी मीडिया लिमिटेड द्वारा किया जाता है। 

– दो स्तरीय परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और चंडीगढ़ में किया जाता है। इसमें पहली से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया।

– इस बार एचटी मीडिया के सहयोगी अमृता यूनिवर्सिटी, स्पीडलैब्स और ओसवाल बुक्स बने हैं।  

आधिकारिक वेबसाइट : www.hindustanolympiad.in  

[ad_2]

Source link