Saturday, November 9, 2024
Google search engine
HomeNationalहिन्‍दुस्‍तान स्‍पेशल: 17 राज्‍य, 3100 किलोमीटर और यात्रा का खर्च सिर्फ 3100...

हिन्‍दुस्‍तान स्‍पेशल: 17 राज्‍य, 3100 किलोमीटर और यात्रा का खर्च सिर्फ 3100 रुपए; 5 महीने पैदल घूमते रहे दो दोस्‍त 


ऐप पर पढ़ें

Aligarh News: न मंजिलों के लिए, न रास्तों के लिए। मेरा यह सफर है खुद से खुद की पहचान के लिए। कुछ इन्हीं पंक्तियों को जेहन में रखकर दो युवा दोस्त भारत भ्रमण पर निकल गए। देश की खूबसूरती, हरियाली और लोगों को जानने के लिए इन दोस्तों ने पांच माह कभी पैदल और कभी लिफ्ट लेकर 17 राज्यों का भ्रमण किया।

लगभग 3100 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद ये लौट आए हैं। इनका खर्चा भी महज 3100 रुपये हुआ। 

अलीगढ़ के दो युवा दोस्त साफ्टवेयर इंजीनियर अंकित शर्मा और ग्रेजुएशन कर रहे मारूफ ने बीते जनवरी में एक अनोखा और अनूठा मिशन पूरा करने की ठानी। कम खर्च और आराम से पूरे देश घूमने की योजना का खाका तैयार करने के बाद दोनों पैदल ही भारत भ्रमण पर निकल पड़े। जेब में नाम मात्र के रुपये लेकर दोनों ने देश के 17 राज्यों का पांच माह में भ्रमण किया। उनके इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है।

यात्रा से लौटे युवाओं ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि देश बहुत खूबसूरत है। सभी राज्यों के लोग भी अच्छे हैं। उन्हें हर जगह सहयोग मिला। कभी धार्मिक स्थलों में तो कभी सार्वजनिक स्थलों पर उन्होंने रात गुजारी। कभी पैदल तो कभी लिफ्ट लेकर उन्होंने अपने सफर का भरपूर आनंद लिया। भारत की संस्कृति,  भाषा, बोलचाल, पहनावा और खानपान के बारे में जानने का उन्हें मौका मिला। अगर आपका इरादा कुछ अच्छा करने को हो तो ईश्वर अच्छे लोगों को भेजकर साथ देता है। परिवार के लोगों ने दोनों दोस्तों का पूरा साथ दिया। उनके सफर में परिवार का भी बड़ा योगदान है।

कम खर्च में ज्यादा घूमने की चाहत से तैयार हुआ प्लान

अलीगढ़। मन बहुत चंचल होता हे। इसे काबू में रखकर मन माफिक कार्य करने व घूमने की चाहत ने इस प्लान को तैयार कराया। पैदल चलते हुए अगर लिफ्ट मिल गया तो साथ हो लिए। नहीं तो पैदल चलते रहे। मारुफ ने बताया कि 3100 रुपये खाने पर खर्च हुए। इसके अलावा उनका कोई खर्चा नहीं हुआ है। वे लोग अधिकतर मंदिर, गुरुद्वारा या किसी के सहयोग से भोजन करते थे।

इन राज्यों का किया सफर

अलीगढ़। दोनों ने बताया कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मालेगांव, शिरडी, त्रयंबेश्वर, नासिक होकर हम गोवा पहुंचे। यहां से कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, कन्याकुमारी, रामेश्वर से मदुराई, उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा,  लेह-लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली का भ्रमण किया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments