ऐप पर पढ़ें
Assistant Professor Recruitment : एम्स में शिक्षकों के लिए संविदा पर भर्ती का एक बार फिर मौका सामने आया है। एम्स प्रशासन ने 11 मार्च को 27 विभागों में रिक्त 65 पदों के लिए आवेदन जारी किया है। इसमें सबसे अधिक नौ पद मेडिसिन विभाग में है। इन पदों पर साक्षात्कार के जरिए चयन होगा। इसमें डेपुटेशन और सेवानिवृत शिक्षक भी आवेदन कर सकेंगे। एम्स ने इसमें विदेश में तैनात भारतीय चिकित्सकों को भी शिक्षक बनने के लिए आमंत्रित किया है। इस बार सर्वाधिक 23 पद प्रोफेसर के हैं। इसके अलवा असिस्टेंट प्रोफेसर के 17, एसोसिएट प्रोफेसर के 13, एडिशनल प्रोफेसर के 12 पद हैं। इन पदों पर आवेदन भर्ती विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तों व चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन ध्यान से पढ़ लें।
एम्स के रिक्रूटमेंट सेल के द्वारा जारी सूचना के मुताबिक मेडिसिन में शिक्षकों की सबसे ज्यादा दरकार है। मेडिसिन विभाग में नौ पदों पर शिक्षकों की दरकार है। जिसमें प्रोफेसर के दो, एसोसिएट प्रोफेसर के दो और पांच पद असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त है। मेडिसिन के बाद शिक्षकों की सबसे ज्यादा दरकार रेडियोलॉजी में है। यहां शिक्षकों के सात पद रिक्त है। जिसमें एक प्रोफेसर, दो एडिशनल प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर और तीन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। ट्रामा इमरजेंसी में भी शिक्षकों के पांच पद रिक्त हैं। जिसमें एक प्रोफेसर और चार असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हैं।
कार्यकारी निदेशक, डॉ. जीके पाल ने कहा कि शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही शिक्षकों के ज्यादातर पद भर जाएंगे।