नालागढ़. हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में मर्डर (Murder Case) का मामला सामने आया है. यहां पर एक मजदूर की हत्या की गई है. हत्या के आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 22 दिन बाद मजदूर का शव (Dead Body) मिला है.
जानकार के अनुसार, नालागढ़ (Nalagarh) के बेला मंदिर में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहने वाला एक प्रवासी मजदूर 22 दिन पहले अचानक लापता हो गया था. उसका कहीं पर भी कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब मगनपुरा में स्थित एक फार्मेसी कॉलेज के पीछे उसका शव झाड़ियों पड़ा मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेज दिया है और पुलिस ने पीड़ित के परिजनों के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मजदूर के परिजनों के मुताबिक, वह बेला मंदिर में एक किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था. 22 दिन पहले अचानक वह अपने दो दोस्तों के साथ कहीं घूमने गया था, लेकिन घर नहीं लौटा उसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस थाना नालागढ़ में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था. 22 दिन के बाद अब फार्मेसी कॉलेज के पास से मृतक का शव बरामद हुआ है, जिसको लेकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
आपके शहर से (सोलन)
साथ ही मृतक के घर वालों का कहना है कि वह दो अन्य दोस्तों के साथ गया था. दोनों दोस्त भी उसके फरार हैं. उन्होंने शक जाहिर किया है कि उन दोनों दोस्तों ने ही उसकी गला घोट कर हत्या की है और उसके खाते से पैसे भी उसके दोस्तों के खातों में ट्रांसफर हुए हैं, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bareilly Murder, Himachal, Himachal Government, Himachal Police, Solan
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 09:45 IST