ऊना. हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के बहडाला गांव का एक युवक कुवैत में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है. युवक को 23 सितंबर को घर वापसी करनी थी, लेकिन अभी तक ना तो यह युवक खुद वापस घर पहुंचा है और ना ही इसकी कोई खबर परिजनों तक पहुंची है. हाथ में पति की तस्वीर लिए पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पिता भी बेटे को देखने के लिए तरस रहा है. परिवार का पालन पोषण करने की लालसा लिए जनवरी 2023 में ही राजकुमार कुवैत गया था.
हालांकि वहां से वापसी के लिए खुद राजकुमार ने पत्नी को फोन पर बताया था और 23 सितंबर का एयर टिकट कंफर्म होने की बात भी कही, जबकि नई दिल्ली से हिमाचल तक आने के लिए रेल टिकट बुक करवाने को उसने अपनी पत्नी को कहा था. इधर पत्नी ने पति के लिए नई दिल्ली से हिमाचल तक का रेल टिकट बुक करवाया उधर पति का संपर्क पत्नी से टूट गया. अब राजकुमार की कोई खोज खबर नहीं है जबकि पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. राजकुमार के परिजनों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और दूतावास से भी इस मामले को उठाया है. वहीं केंद्र सरकार से राजकुमार की सकुशल वतन वापिसी की गुहार लगाई है.
राजकुमार की पत्नी ने बताया कि उनके पति इसी साल जनवरी में परिवार के बेहतर पालन पोषण की लालसा लेकर कुवैत में नौकरी करने गए थे. एजेंट ने जो वायदे किए थे, वैसा कुवैत में कुछ नहीं मिला. इसके बाद राजकुमार ने वतन वापिसी का मन बना लिया था. पत्नी ने रेल टिकट बुक करवाकर पति को व्हाट्सएप पर भेजा, लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. पत्नी ने लगातार पति से संपर्क करने के लिए उसे कॉल भी किया, लेकिन फोन बंद आता रहा.
हाथ में पति की तस्वीर लिए पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पिता भी बेटे को देखने के लिए तरस रहा है.
बेटे से संपर्क टूटा- पिता
राजकुमार के पिता ओंकार सिंह ने बताया कि परिवार का पालन-पोषण के चलते उनका बेटा कुवैत गया था. लेकिन अब उनका अपने बेटे से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है. बेटे को कुवैत भेजने वाले एजेंट के माध्यम से भी वह संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन नतीजा शून्य है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय दूतावास में भी ईमेल के माध्यम से संपर्क किया गया लेकिन वहां से भी अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. बेटे के लापता होने से चिंतित दिख रहे पिता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
.
Tags: Himachal Police, Himachal pradesh, Kuwait
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 06:51 IST