Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeNationalहिमाचल प्रदेश में आसमान से बरसी तबाही, कुल्लू में बादल फटा, 4...

हिमाचल प्रदेश में आसमान से बरसी तबाही, कुल्लू में बादल फटा, 4 हजार करोड़ का नुकसान


Image Source : PTI
हिमाचल में तबाही जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है, जिससे भारी जन-धन  की हानि हुई है। कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों को बाढ़ की वजह से अपने घर को छोड़ना पड़ा है। कई घर बाढ़ में बह गए हैं और कई बिल्डिंग जमीदोंज हो चुकी हैं। हिमाचल को इस आपदा की वजह से काफी नुकसान हुआ है। खबर ये भी है कि कुल्लू में बादल फट गया है, जिसकी वजह से लोग डरे हुए हैं। कई पर्यटक अभी भी हिमाचल में फंसे हुए हैं।  

शुक्रवार तक 4 हजार करोड़ का नुकसान: हर्षवर्धन चौहान 

शिमला में हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कारण काफी नुकसान हुआ है। कल तक 4 हजार करोड़ के नुकसान का आंकलन किया गया है। इंडस्ट्री के क्षेत्र में 300 करोड़ का नुकसान हुआ है। बड़े स्केल पर तबाही हुई है, हम इसे रीस्टोर करने की कोशिश कर रहे हैं।’

क्या है बारिश का अपडेट

मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल के ज्यादातर हिस्सों में 18 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और पहाड़ी क्षेत्रों में बिना काम के जाने से बचें।

मनाली में शनिवार को भी भारी बारिश हुई है। रविवार को भी यहां भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य सरकार का कहना है कि भारी बारिश और जलभराव की वजह से करीब 800 सड़कें बंद हैं और अभी तक 60 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। राज्य में राहत और बताव के काम लगातार जारी हैं। 

ये भी पढ़ें: 

‘बीजेपी की साजिश की वजह से दिल्ली में आई बाढ़’, AAP के बयान से सियासी गलियारों में हंगामा, ताजा हालात के बारे में भी जानें 

सपा नेता आजम खान की बढ़ीं मुश्किलें, हेट स्पीच मामले में पाए गए दोषी, हुई इतने साल की सजा 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments