हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की हुई जीत के बाद शुरू हुआ सियासी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में कांग्रेस विधायकों के साथ ऑब्जर्वर की हो रही मीटिंग अब खत्म हो गई है। यह मीटिंग शिमला के निजी होटल में हो रही थी। इस मीटिंग के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला मीटिंग के लिए पहुंचे थे। मीटिंग के लिए राजीव शुक्ला के पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा भूपेंद्र हुड्डा, कर्नाटका के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य भी पहुंचे थे। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू समेत मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
मीटिंग में विक्रमादित्य सिंह को मना लिया गया
जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग के दौरान विक्रमादित्य सिंह को मना लिया गया। बता दें कि हिमाचल में चल रहे बवाल के बीच राज्य सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक विक्रमादित्य सिंह को मना लिया गया है।
इस्तीफे के बाद लगाए थे कई आरोप
विक्रमादित्य सिंह के मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पर कई आरोप लगए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पर अनदेखी का आरोप भी लगाया था। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मूर्ति के लिए दो गज जमीन तक ने देने का आरोप भी लगाया था।
कांग्रेस के 6 विधायकों ने की थी क्रॉस वोटिंग
दरअसल, कांग्रेस पार्टी के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाला। क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के 6 विधायक इंद्रजीत लखनपाल, चैतन्य शर्मा, सुधीर शर्मा,राजेंद्र राणा, देवेंद्र सिंह भुट्टो, रवि ठाकुर और तीन निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, के एल ठाकुर और होशियार सिंह इसके बाद से गायब हैं।