नई दिल्ली. देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून (Monsoon Rain Alert) की दस्तक के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है. हिमाचल के शिमला स्थित रामपुर में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. वहीं उत्तराखंड में भी कई जगहों पर भूस्खलन की घटना सामने आई. इस कारण से सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. इस बीच भारत मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल में भारी बारिश से दो लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के सोलन और हमीरपुर जिलों में रविवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जबकि शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी बारिश के कारण हुईं घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. बाढ़ और भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा तथा मकान और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा बाढ़ के पानी में कई मवेशी बह गए.
#UPDATE In the road leading to Parashar ahead of Kamand, due to a cloudburst around Baghi bridge, the whole road has been closed due to flood: Mandi Police A bus of students of Chamba and many vehicles that were coming back from Parashar got stuck. Facilities have been arranged… pic.twitter.com/ttxfl503eY
— ANI (@ANI) June 25, 2023
.
Tags: Monsoon, Rain alert
FIRST PUBLISHED : June 26, 2023, 00:04 IST